Attack on Nitish Kumar: नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, दिनदहाड़े घेरा तोड़कर युवक ने किया हमला, देखें Video

Attack on Nitish Kumar: नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, दिनदहाड़े घेरा तोड़कर युवक ने किया हमला, देखें Video
Attack on Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. रविवार को एक शख्स ने बख्तियारपुर में उनके उन्हें थप्पड़ मार दिया. जिसके तुरन्त बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. लेकिन शख्स के बारे में बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. बता दें कि योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वे किसी मूर्ती का माल्यार्पण करने के लिए जा रहे थे. तभी भीड़ में शामिल एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया.
Bihar | A youth tried to attack CM Nitish Kumar during a program in Bakhtiarpur. The accused was later detained by the Police.(Viral video) pic.twitter.com/FoTMR3Xq8o— ANI (@ANI) March 27, 2022
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि हमला करने वाले लड़के पर कोई कार्रवाई न की जाए। सीएम ने अधिकारियों से लड़के की तरफ से की गई शिकायतों पर गौर करने को भी कहा है। अधिकारियों ने घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि यह हमला बख्तियारपुर में हुआ जहां कुमार अपने पुराने सहयोगियों से मिल रहे थे।
मुख्यमंत्री कुमार ने अपना शुरुआती बचपन बख्तियारपुर में बिताया है। वह क्षेत्र के एक स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और CCTV फुटेज में हमलावर पीछे से आते हुए और कुमार के चेहरे पर वार करते हुए दिखाई दे रहा है।
टी-शर्ट और पैंट पहने हमलावर को जल्द ही मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मचारियों ने काबू में कर लिया और उसे तुरंत पुलिस को सौंप दिया। एक दूसरे फुटेज में कथित हमलावर को पुलिसकर्मी खींचकर ले जाते नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मी बुदबुदाते सुने गए कि "पागल है।" हमलावर की पहचान अभी तत्काल नहीं हो सकी है और समझा जाता है कि पुलिस उसे एक थाने ले गई है।











