Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

BCCI सचिव जय शाह ने आधे मिनट का संदेश भी टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़कर बताया कि धोनी को बनाया गया T-20 टीम का मेंटॉर

Janjwar Desk
9 Sept 2021 11:10 AM IST
BCCI सचिव जय शाह ने आधे मिनट का संदेश भी टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़कर बताया कि धोनी को बनाया गया T-20 टीम का मेंटॉर
x

(गृहमंत्री अमित शाह के BCCI सचिव पुत्र जय शाह और एमएस धोनी)

भाजपा वंशवाद की राजनीति में विश्वास नहीं करती है। जय शाह बीजेपी नेता और श्री अमित शाह एचएम के बेटे नहीं हैं। वह अहमद शाह के परिवार से हैं। तो ये ठीक है। जारी रखें... स्क्रीन से पढ़ना...

जनज्वार ब्यूरो। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बुधवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस दौरान BCCI की सीनियर चयन समिति ने बड़ा चौंकाने वाला फैसला लिया है, जिसमें भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का मेंटॉर बनाया है।

लेकिन इन सब बातों के बीच चर्चा का विषय कुछ और बन गया है। जो चर्चा बना वह हैं देश के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह। जय शाह धोनी को मेंटॉर बनाए जाने की जानकारी देते हुए खूब वायरल हो रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह आधे मिनट से भी कम का यह संदेश टूटी फूटी अंग्रेजी में वो भी सामने पढ़कर बोल रहे हैं।

देश के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने जय शाह व भाजपा पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया है, 'कितना प्यारा और मासूम लड़का है! वह बीसीसीआई के बॉस हैं। उसका नाम जय शाह है। बेशक भाजपा में कोई वंशवाद नहीं है और न ही बीसीसीआई में राजनीतिक हस्तक्षेप है।'

सुदीप राहा लिखते हैं, 'BJP भ्रष्ट लोगों के लिए वॉशिंग मशीन में बदल गया है-कोई भी भ्रष्ट व्यक्ति जो जादुई रूप से प्रवेश करता है वह सभी गैर-भ्रष्ट हो जाता है! कोई आश्चर्य नहीं कि जय शाह की कंपनी का कारोबार एक साल में 16,000 गुना बढ़ गया, और "ना खाउंगा ना खाने दूंगा" गिरोह के किसी ने भी आंख नहीं मारी!'

ट्वीटर यूजर सौरभ राय लिख रहे हैं, 'भाजपा वंशवाद की राजनीति में विश्वास नहीं करती है। जय शाह बीजेपी नेता और श्री अमित शाह एचएम के बेटे नहीं हैं। वह अहमद शाह के परिवार से हैं। तो ये ठीक है। जारी रखें... स्क्रीन से पढ़ना।'

अब्दुल्ला नाम के एक अन्य यूजर लिखते हैं, 'जय शाह एक लिखित बयान जारी कर सकते थे, यदि उन्हें स्क्रीन पर जो लिखा गया है उसे पढ़ना इतना मुश्किल हो रहा है। मुझे लगा कि केवल उसके पिता ही अनपढ़ हैं।'

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि, किस तरह से उन्होंने धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप में मेंटॉर बनने के लिए राजी किया। शाह ने टीम चयन के बाद बताया कि उन्होंने इस मामले में धोनी के अलावा कप्तान विराट कोहली, हेड कोच रवि शास्त्री और पूरी टीम मैनेजमेंट से बात की थी और सभी इसे लेकर सहमत थे।

गौरतलब है कि, धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद से ही धोनी ने आईपीएल के अलावा हर तरह की क्रिकेट से किनारा कर लिया था। वर्ल्ड कप के लिए टीम से जुड़ने से पहले धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में नजर आएंगे।

Next Story