Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Bharuch News: Gujarat के भरूच में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत

Janjwar Desk
11 April 2022 11:04 AM IST
Bharuch News: Gujarat के भरूच में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत
x

Bharuch News: Gujarat के भरूच में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत

Bharuch News: गुजरात के भरूच जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक केमिकल फैक्ट्री के कारखाने में जबरदस्त धमाका हुआ है। इस विस्फोट में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है।

Bharuch News: गुजरात के भरूच जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक केमिकल फैक्ट्री के कारखाने में जबरदस्त धमाका हुआ है। इस विस्फोट में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इस दौरान एक मजदूर की जान भी बचा ली गई।

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार देर रात तीन बजे के करीब अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई में हुआ है। इस दौरान विस्फोट के बाद लगी आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में ही काम करने वाले छह मजदूरों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल है।

हादसे में मारे गए 6 लोग

भरूच पुलिस के अनुसार हादसे में मारे गए 6 लोग उस संयंत्र के निकट काम कर रहे थे, जिसमें विलायक आसवन प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया. ब्‍लास्‍ट की आवाज बहुत तेजी थी. जिसके बाद विस्फोट से कारखाने में भीषण आग लग गई. जो कर्मचारी रिएक्टर के पास काम कर रहे थे उन सभी 6 लोगों की मौत हो गई. शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। आग पर भी काबू पा लिया गया है.

आग पर काबू पा लिया गया

हादसे की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक आर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री थी। देर रात संयंत्र में विस्फोट के कारण कारखाने में आग लग गई। जिसके बाद यह विस्फोट हो गया। शवों को बाद में बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं आग पर भी काबू पा लिया गया है। हालांकि अभी इस हादसे की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

वडोदरा में हुआ था भयानक धमका

बता दें कि पिछले साल भी वडोदरा में झगडिया के पास गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में इसी तरह भयानक ब्लास्ट हुआ था। जहां धमाके के बाद आग लग गई थी। धमाका इतना तेज था कि इसकी अवाजा से आसपास के घरों के शीशे टूट गए थे वहीं 24 मजदूर घायल हो गए थे। जिन्हें वडोदरा और अंकलेश्वर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध