Bulldozer Plant Inauguration : बुलडोजर को मानने वाले चरखा कैसे चला सकते हैं? बोरिस जॉनसन को JCB से इतना प्रेम क्यों
Bulldozer Plant Inauguration : बुलडोजर को मानने वाले चरखा कैसे चला सकते हैं? बोरिस जॉनसन को JCB से इतना प्रेम क्यों
Bulldozer Plant Inauguration : देश में इस समय जब बुलडोजर चर्चा का विषय बना हुआ है, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) पर रोक लगा चुका है। भाजपा शासित उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन देखने को मिला था। विपक्ष के नेताओं की ओर से आरोप लग जा रहे हैं कि एक समुदाय विशेष के घरों पर ही बुलडोजर से कार्रवाई की जा रही है, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे समय दो दिवसीय भारत दौरे पर आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson India Visit) का बुलडोजर प्रेम सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अपने दौरे के पहले दिन गुजरात पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद स्थित साबरमति आश्रम का दौरा किया। इसी दौरान बोरिस जॉनसन गुरुवार को वडोदरा के हलोल पहुंचे जहां उन्होंने एक बुलडोजर प्लांट का उद्घाटन किया। जेसीबी प्लांट ब्रिटिश मूल की ही एक नामी कंपनी द्वारा बनाया गया है। प्रधानमंत्री जॉनसन ने जेसीबी बुलडोजर फैक्ट्री के 6वें प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बुलडोजरों का निरीक्षण भी किया।
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दक्षिणपंथी ट्रोलर्स जहां उनके इस कदम का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ बुलडोजर एक्शन के बीच जेसीबी प्लांट के उद्घाटन को लेकर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। स्वीडन स्थित उप्पाला यूनिवर्सिटी में पीस एंड कनफ्लिक्ट रिसर्च के प्रोफेसर अशोक स्वेन ने अपने ट्वीट में पूछा- बुलडोजर भारत में जब दक्षिणपंथी शासन द्वारा अल्पसंख्यक मुसलमानों के दमन का प्रतीक बन गया है तो क्या ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बुलडोर की सवारी करके भारत के इस्लामाफोबिया को वैध बनाने की कोशिश कर रहे हैं?
When Bulldozer has become the symbol of repression of minority Muslims in India by Hindu right wing regime, is the UK Prime Minister Boris Johnson by riding a Bulldozer in India trying to legitimize India's Islamophobia? pic.twitter.com/Gyyd1lZlZV
— Ashok Swain (@ashoswai) April 21, 2022
देश के मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सुदर्शन न्यूज के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके ने अपने ट्वीट में लिखा- बोरिस जॉनसन का हिंदुस्थान में आकर बुलडोजर की सवारी करना मुसलमानों के जले पर नमक छिड़कने जैसा है- एक धर्मनिरपेक्ष की प्रतिक्रिया।
बोरिस जॉनसन ने हिंदुस्थान में आकर बुलडोज़र की सवारी करना यह मुसलमानों के जले पर नमक छिड़ने जैसा है - एक धर्मनिरपेक्ष की प्रतिक्रिया। 🤔pic.twitter.com/LcfFKJiy7r
— Suresh Chavhanke "Sudarshan News" (@SureshChavhanke) April 21, 2022
एक ट्विटर यूजर सिद्धार्थ त्रिपाठी ने लिखा- बोरिस जॉनसन ने चरखा भी चलाया.. और बुलडोजर पर भी चढ़ बैठे। कूटनीति और कुछ नहीं..बिजनेस का अपग्रेडेड वर्जन है। वैसे वो दिन दूर नहीं जब लोग गाड़ियों की जगह बुलडोजर खरीदकर मोहल्लों में पार्क करने लगेंगे, लग्जरी की जगह बाहुबली गाड़ियों का चलन आता दिख रहा है।
बोरिस जॉनसन ने चरखा भी चलाया.. और बुलडोज़र पर भी चढ़ बैठे
— Siddharth Tripathi / SidTree (@sidtree) April 21, 2022
कूटनीति और कुछ नहीं… बिज़नेस का अपग्रेडेड वर्ज़न है
वैसे वो दिन दूर नहीं जब लोग गाड़ियों की जगह बुलडोज़र ख़रीदकर मोहल्लों में पार्क करने लगेंगे, लग्ज़री की जगह बाहुबली गाड़ियों का चलन आता दिख रहा है..😂 #NotesOnNews 📝 pic.twitter.com/rfz7ycm0BH
रवींद्र जाटवाला नाम के यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- लगता है बोरिस जॉनसन को भी ब्रिटेन में कुछ अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाना है..चेक करके देख रहे हैं कि ये बुलडोजर ब्रिटेन में भी अवैध अतिक्रमणों को तोड़ सकता है या नहीं।
लगता है बोरिस जॉनसन को भी ब्रिटेन में कुछ अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाना है... चैक करके देख रहे हैं कि ये बुलडोजर ब्रिटेन में भी अवैध अतिक्रमणों को तोड़ सकता है या नहीं... @BorisJohnson @myogiadityanath @AmitShah #BorisJohnsonInIndia #Bulldozer #BulldozerBaba pic.twitter.com/tFu8SCsRVj
— Ravendra jaatwala (@JaatwalaR) April 21, 2022
पत्रकार सुशांत सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा- ब्रिटेन के पीएम भारत आए, गुजरात गए तो बुलडोजर में बैठ गए। देखिएगा, कहीं जहांगीरपुरी की तरफ न निकल लें बुलडोजर लेकर।
ब्रिटेन के पीएम भारत आए, गुजरात गए तो बुल्डोजर में बैठ गए। देखिएगा, कहीं जहांगीरपुरी की तरफ न निकल लें बुलडोज़र लेकर। 😂😂 pic.twitter.com/Tz3t42tHGG
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) April 21, 2022
शमीम नाम के यूजर ने लिखा- बोरिस जॉनसन भारत आए हुए हैं, पहले वह बुलडोजर पर सवार होकर फोटो खिंचवाए, फिर साबरमती आश्रम में गांधी जी का चरखा चला रहे हैं। गांधी के मानने वाले चरखा को मानते हैं बुलडोजर को नहीं मान सकते हैं और बुलडोजर को मानने वाले चरखा कैसे चला सकते हैं?
बोरिस जॉनसन भारत आए हुए हैं, पहले वह बुलडोजर पर सवार होकर फ़ोटो खिंचवाए, फिर साबरमती आश्रम में गाँधी जी का चरखा चला रहे हैं। गाँधी के मानने वाले चरखा को मानते हैं बुलडोजर को नहीं मान सकते हैं। और बुलडोजर के मानने वाले चरखा कैसे चला सकते हैं?
— Shamim Bari (@shamimbari1234) April 21, 2022
By the way photo session was nice. https://t.co/lW51BPYmLh