Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Child Sexual Abuse : देश में सबसे ज्यादा बच्चों का यौन शोषण योगी के यूपी में, 40 प्रतिशत मामले यूपी के तो केरल में सबसे कम

Janjwar Desk
3 Aug 2022 2:56 PM IST
Child Sexual Abuse : देश में सबसे ज्यादा बच्चों का यौन शोषण योगी के यूपी में, 40 प्रतिशत मामले यूपी के तो केरल में सबसे कम
x

Child Sexual Abuse : देश में सबसे ज्यादा बच्चों का यौन शोषण योगी के यूपी में, 40 प्रतिशत मामले यूपी के तो केरल में सबसे कम

Child Sexual Abuse : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चार साल में बच्चों के यौन शोषण के कुल 7 हजार 595 मामले दर्ज किए गए, रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश टॉप पर है...

Child Sexual Abuse : देश में बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी बच्चे यौन शोषण जैसे अपराधों के शिकार होते जा रहे हैं। इन अपराधों से वे सुरक्षित नहीं हैं। बता दें कि बच्चों से यौन शोषण संबंधी मामलों में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय यौन शोषण से संबंधित एक रिपोर्ट जारी की है।

चार साल में बच्चों के यौन शोषण के कुल 7 हजार 595 मामले दर्ज

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चार साल में बच्चों के यौन शोषण के कुल 7 हजार 595 मामले दर्ज किए गए। बता दें कि बच्चों से यौन शोषण के मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश टॉप पर है। इसके अतिरिक्त टॉप 5 राज्यों में मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली का नाम भी शामिल है।

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक यौन शोषण के मामले

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की रिपोर्ट में वर्ष 2019 से जून 2022 तक के मामलों को शामिल किया गया है। बताया गया है कि इस रिपोर्ट का उद्देश्य यह है कि इन अपराधों के अधिक होने का कारण क्या है और कहां व किस क्षेत्र में लोगों में बच्चों के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है। बता दें कि इसमें से अकेले सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में 2,973 केस दर्ज किए गए हैं। यह कुल मामलों का 39.14% है। यानि कि बच्चों से यौन शोषण के मामले में सबसे अधिक मामले उत्तर प्रदेश से सामने आए हैं।

केरल में बच्चों से यौन शोषण के सबसे काम मामले दर्ज

बता दें कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के 2019 से 2022 के आंकडों के मुताबिक यौन शोषण के सबसे कम मामले केरल में हैं। यहां 60 बच्चे यौन शोषण का शिकार हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश में 374, तमिलनाडु में 310, झारखंड में 287, महाराष्ट्र में 261, तेलंगाना में 210, पश्चिम बंगाल में168, छ्त्तीसगढ़ में160, कर्नाटक में 140, ओडिशा में 128, पंजाब

Next Story

विविध