Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Kullu Cloud Burst: ह‍िमाचल प्रदेश के कुल्‍लू में बादल फटने से आया सैलाब, 4 लोग लापता, दर्जनों घर क्षतिग्रस्त

Janjwar Desk
6 July 2022 11:31 AM IST
Kullu Cloud Burst: ह‍िमाचल प्रदेश के कुल्‍लू में बादल फटने से आया सैलाब,  4 लोग लापता, दर्जनों घर क्षतिग्रस्त
x

Kullu Cloud Burst: ह‍िमाचल प्रदेश के कुल्‍लू में बादल फटने से आया सैलाब, 4 लोग लापता, दर्जनों घर क्षतिग्रस्त

Kullu Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कुल्लू के मर्णिकर्ण घाटी में बादल फटने से तबाही की खबर सामने आई है. बादल फनटे के बाद बाढ़ आने से एक कैंपिंग साइट बह गई. चार लोग लापता हैं.

Kullu Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में बरसात (rain, monsoon) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कुल्लू (Kullu Cloud Burst) जिले में मर्णिकर्ण घाटी में बादल फटा है. यहां बाढ़ आने से एक कैंपिंग साइट (camping site) और एक पैदल पुल बाढ़ की चपेट में आने से बह गया है. हादसे में 4 लोग भी बह (missing) गए हैं. कई घर भी पानी की चपेट में आए हैं और गांव की ओर जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. खबर है कि बादल फटने के कारण आई बाढ़ से 8 से 10 वाहन बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.


शिमला में भी तबाही

वहीं, देर रात हुई बारिश से राजधानी शिमला (Shimla) के ढली टनल के पास भी भूस्खलन (landslide) की घटना सामने आई है. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हैं. लैंडस्लाइड की चपेट में दो वाहन भी आए हैं, जिसमें एक वैन पर चट्टान गिरने से यह हादसा हुआ है.

किन्नौर जिले में भूस्खलन

इसके अलावा हिमाचल के ही किन्नौर जिले में भूस्खलन होने की वजह से एनएच-5 बंद हो गया है. फिलहाल हाईवे को खोलने के लिए टीम लगी हुई है. राहत की बात यह कि यहां किसी जान या माल का नुकसान नहीं हुआ है.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध