Mithali Raj Retirement : महिला क्रिकेटर मिताली राज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक करने वाला पत्र

Mithali Raj Retirement : महिला क्रिकेटर मिताली राज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक करने वाला पत्र
Mithali Raj Retirement : भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पत्र लिखकर शेयर करते हुए इस बात की घोषणा की हैं। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा कि इतने सालों तक प्यार और मेरा साथ देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आप सब के स्पोर्ट और आशीर्वाद से मैं अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रही हूं।
इसी के साथ उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि, "इतने सालों तक टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए गौरव और सम्मान की बात थी। मुझे उम्मीद है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम भविष्य में भी एक के बाद एक मुकाम हासिल करेगी।
दाएं हाथ की बल्लेबाज मिताली राज के नाम वनडे क्रिकेट के सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 232 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए हैं। उन्होंने जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। आपको बता दें कि इसी साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में वो भारतीय टीम की कप्तान थी। भारत का इस टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। टीम इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पायी थी।
उनकी कप्तानी में 2017 आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी। जहां इंग्लैंड के हाथों बेहद कम अंतर से उसे हार का सामना करना पड़ा था। मिताली की कप्तानी में भारत साल 2005 के महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत हुई थी। मिताली विमेंस टी20 चैलेंज में वेलोसिटी टीम की भी कप्तान हुआ करती थीं।
39 वर्षीय मिताली ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 699 टेस्ट रन, 7805 वनडे रन और 2364 टी20 रन शामिल हैं। उनकी गिनती दुनिया के महानतम महिला क्रिकेटरों में होती है।











