मैं हाथरस की गुड़िया के परिवार को अपने पास रखने को तैयार, योगीराज में खौफ में जीने की नहीं जरूरत- संजय सिंह
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर एक ओर विपक्षी राजनीतिक दल प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर हैं, वहीं इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीड़ित परिवार को अपने घर में रखने की बात कही है। संजय सिंह ने कहा कि हाथरस की गुड़िया के परिवार को आदित्यनाथ राज में खौफ में रहने की जरूरत नहीं है।
आम आदमी पार्टी के सांसद सिंह ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी कि उनकी हाथरस की पीड़िता के चाचा से फोन पर बात हुई है और उन्होंने उनसे दिल्ली स्थित अपने आवास पर साथ रखने का अनुरोध किया है।
मैं हाथरस की गुड़िया के परिवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर साथ रखने को तैयार हूँ उन्हें आदित्यनाथ राज के ख़ौफ़ में रहने की ज़रूरत नही मैंने गुड़िया के चाचा से फ़ोन पर बात करके अनुरोध किया है। https://t.co/K2oqv9cSgz
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 17, 2020
बता दें कि संजय सिंह खुद कुछ दिन पहले पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे थे। वापसी के दौरान दीपक शर्मा नाम के एक शख्स ने उनपर स्याही भी फेंक दी थी। 15 अक्टूबर को संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'हिंदुस्तान में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि दोषियों को बचाने के लिए कोई सरकार कोर्ट में झूठा शपथ पत्र दे रही है। हाथरस के बलात्कारियों को बचाने के लिए यह हुआ है। सीएम आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि यह दंगे कराने की साजिश है। इसमें अज्ञात 19 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कर दिया गया।'
संजय सिंह ने कहा था, 'सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करूंगा कि इसका संज्ञान लें और इस फर्जीवाड़े के लिए योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के लोगों पर कार्रवाई करे। कोर्ट ने जिस तरह लताड़ लगाई है उससे स्पष्ट है कि योगी आदित्यनाथ सरकार बलात्कारियों को बचा रही है। प्रतापगढ़, गोरखपुर, जैसे इलाकों में आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रहीं हैं। यूपी में आए दिन बेटियां मौत को गले लगा रहीं हैं।'