सूरत के हजीरा में ओएनजीसी प्लांट में तीन धमाके के बाद लगी भीषण आग
हजीरा ओएनजीसी प्लांट में आग लगने के बाद का दृश्य।
जनज्वार। गुजरात के सूरत के पास स्थित हजीरा में आयल एंड नेचुरल गैस काॅरपोरेशन, ओएनजीसी के प्लांट में भीषण आग लग गई है। अगलगी की यह घटना बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि के बाद करीब तीन बजे घटी है। राहत बचाव कार्य के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
#WATCH Gujarat: A fire breaks out at an Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) plant in Surat. Fire tenders present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/6xPKHW5PrR
— ANI (@ANI) September 23, 2020
इस मामले में सूरत के कलेक्टर डाॅ धवल पटेल ने कहा कि ओएनजीसी के हजीरा प्लांट में तड़के तीन बजे के करीब लगातार तीन विस्फोट हुए जिससे आग लग गई। मौके पर अग्निशमन दल मौजूद है। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी के अधिकारियों द्वारा गैस सिस्टम के लेकर आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।
Around 3 am, 3 consecutive blasts took place at ONGC Hazira Plant which led to the fire. Firefighters present at spot. No casualty reported so far. The activity of depressurizing the pressurized gas system underway by ONGC officials: Dr Dhaval Patel, Surat
— ANI (@ANI) September 24, 2020
Collector #Gujarat https://t.co/k2TRFfFfxK pic.twitter.com/yyZ7U4e6YM
वहीं, इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें दो जगहों से आग की भीषण लपटें उठती दिख रही हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि धमाके के वक्त उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगी।
ओएनजीसी ने इस संबंध में कहा है कि हजीरा प्लांट में आज तड़के आग लगने की घटना घटित हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है।
A fire was observed in the Hazira Gas processing plant in the morning today. Fire has been brought under control. There is no casualty or injury to any person: Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) https://t.co/B0rAliaVw1 pic.twitter.com/iyhKccdeEy
— ANI (@ANI) September 24, 2020
ओएनजीसी के प्लांट में आग लगने की घटनाएं पहले भी होती रही हैं। पिछले साल सितंबर महीने में ही मुंबई में ओएनजीसी के एक प्लांट में आग लग गई थी।