Delhi Crime News: दिल्ली में 'नेता जी' भी नहीं सुरक्षित! पूर्व केंद्रीय मंत्री से सरेआम फोन लूटकर भागे बदमाश
Delhi Crime News: दिल्ली में 'नेता जी' भी नहीं सुरक्षित! पूर्व केंद्रीय मंत्री से सरेआम फोन लूटकर भागे बदमाश
Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में फोन स्नैचिंग की घटना आम हो गई है। स्नैचर्स के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे मौका पड़ने पर सांसदों और मंत्रियों के मोबाइल पर हाथ फेरने से तक गुरेज नहीं करते। सोमवार को ऐसी ही मामला देखने को मिला जब उत्तरी दिल्ली में लाल किले के पास से पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल का मोबाइल फोन छीन लिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब गोयल दरियागंज से सुभाष मार्ग होते हुए किले की ओर आ रहे थे। पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ) सागर सिंह कलसी ने बताया कि शाम लगभग करीब पौने सात बजे जब विजय गोयल कार जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तो एक व्यक्ति उनके पास आया और उनके हाथ से उनका फोन छीन लिया और भाग गया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
अगले सुबह यानी मंगलवार को मोबाइल छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से विजय गोयल का मोबाइल मोबाइल फोन मेक-सैमसंग गैलेक्सी-9 भी बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान दरियागंज निवासी साजन के रूप में हुई है। दरअसल, विजय गोयल बीती शाम 6:45 बजे जामा मस्जिद इलाके में अपनी अर्टिगा कार में बैठे थे। उनकी कार का शीशा नीचे था और वे मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी आरोपी पैदल भागता आया और मोबाइल छीन कर फरार हो गया।
बीजेपी के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री से जुड़ा मामला होने के कारण उक्त घटना को लेकर उत्तरी जिला पुलिस में खलबली मच गई थी। बदमाश को जल्द से जल्द पकड़ने व उससे झपटे गए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए उत्तरी जिला पुलिस की कई टीमों को लगा दिया गया था। डीसीपी खुद मामले पर नजर बनाए हुए रहे। पुलिस ने 12 घंटे में मोबाइल बरामद कर लिया।
बता दें की अक्टूबर 2019 में बाइक सवार बदमाशों ने उत्तरी जिला के ही सिविल लाइंस इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती मोदी का पर्स व मोबाइल झपट लिया था। घटना को लेकर दिल्ली पुलिस की भारी किरकिरी हुई थी। दिल्ली में बढ़ते झपटमारी के मामले को लेकर खूब सवाल खड़े हुए थे। आनन फानन में पुलिस ने तुरंत आरोपितों को गिरफ्तार कर अपनी इज्जत बचाई थी।