Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Hijab Controversy Bihar : बिहार में हिजाब को लेकर बवाल, तुगलकी फरमान किसका है, CM @NitishKumar?

Janjwar Desk
21 Feb 2022 2:44 PM IST
Karnataka Hijab controvercy: हिजाब पहनकर प्रैक्टिकल एग्जाम देने पहुंचीं कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाली छात्राएं, नहीं मिली एंट्री
x

(हिजाब के चलते प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं दे पायीं छात्राएं। प्रतीकात्मक चित्र)

Hijab Controversy Bihar : बिहार में महिलाओं का हिजाब उतरवाने का यह तुगलकी फरमान किसका है, CM @NitishKumar?

Hijab Controversy Bihar : कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद ( Hijab Controversy ) अब बिहार की सीमा में प्रवेश कर गया है। वायरल वीडियो के मुताबिक यह घटना बेगूसरास ( Begusarai News ) के मंसूर चौक स्थित यूको बैंक की है। यहां पर हिजाब इसलिए विवाद का विषय बन गया कि एक युवती से बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि पहले हिजाब उतारो तो पैसा देंगे।

बैंक के उक्त अधिकारी का यह तुगलकी फरमान युवती को पसंद नहीं किया। युवती ने विरोध किया, लेकिन बैंक अधिकारी ने पहले हिजाब उतारने पर जोर दिया। इसके बाद बैंक में युवती के साथ मौके पर मौजूद उसके पिता ने सख्त ऐतराज जताया। इस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद मारपीट की नौबत तक पहुंच गई। युवती के पिता का कहना है कि कर्नाटक का रहने वाला ये अधिकारी वहां कानून बिहार में लागू करेगा। किसका है, ये फरमान हमें उसकी कॉपी पहले दिखाओ।

हिजाब ( Hijab ) उतारने को लेकर युवती और उसके पिता इतना नाराज हुए कि मामला थाना पुलिस तक पहुंच गया। बैंक के अधिकारियों ने कहा कि थाना पुलिस को बुलाते हैं। इस पर युवती के पिता ने भी बैंक अधिकारी ने कहा कि आप पुलिस को बुलाइए। हम उससे डरते नहीं हैं।

इस बीच पैसा निकालने बैंक पहुंची युवती ने भी बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के जमकर खरी खोटी सुनाई, और सवाल किया कि ये कौन होता है हिजाब उतारवाने वाला।

तुगलकी फरमान किसका है?



अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरजेडी बेगूसरास नाम के यूजर से इसे पोस्ट किया है। @BegusaraiRjd के पोस्ट में वीडियो के साथ यह लिखा है कि बिहार में महिलाओं का हिजाब उतरवाने का यह तुगलकी फरमान किसका है, CM @NitishKumar? यह "हिजाब" नहीं, NDA का यह "मुखौटा"। एनडीए का यह मुखौटा देश विरोधी है। साथ ही यह भी लिखा है कि यह वीडियो UCO बैंक, मंसूर चौक, बेगूसराय का बताया जा रहा है।

बिहार में हिजाब मुद्दा नहीं : नीतीश कुमार

बता दें कि 14 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्नाटक हिजाब विवाद में पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा थाा कि बिहार में ये कोई मुद्दा नहीं है। हम सभी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं। अगर क्लासरूम में सिर पर कोई कुछ लगा लेता है तो इस पर कोई टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है। एक कार्यक्रम में मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में इस विवाद को बेमतलब बताया है। सीएम ने कहा कि 'कुछ चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है'। बिहार के स्कूलों में बच्चे लगभग एक ही तरह का ड्रेस पहनते हैं। छोटी-मोटी बातों र हम लोग दखल नहीं देते हैं।

Next Story

विविध