Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

JDU MLA Join BJP: मणिपुर में नीतीश कुमार को झटका, जदयू के 5 विधायक भाजपा में शामिल, जानिए अब क्या होगा?

Janjwar Desk
3 Sept 2022 8:14 AM IST
JDU MLA Join BJP: मणिपुर में नीतीश कुमार को झटका, जदयू के 5 विधायक भाजपा में शामिल, जानिए अब क्या होगा?
x

JDU MLA Join BJP: मणिपुर में नीतीश कुमार को झटका, जदयू के 5 विधायक भाजपा में शामिल, जानिए अब क्या होगा?

JDU MLA Join BJP: बिहार (Bihar) में एक तरफ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भाजपा (bjp) से सारे नाते तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के साथ महागठबंधन कर नई सरकार बनाई है तो वही दूसरी तरफ मणिपुर (Manipur) में जेडीयू (JDU ) को बड़ा झटका लगा है।

JDU MLA Join BJP: बिहार (Bihar) में एक तरफ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भाजपा (bjp) से सारे नाते तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के साथ महागठबंधन कर नई सरकार बनाई है तो वही दूसरी तरफ मणिपुर (Manipur) में जेडीयू (JDU ) को बड़ा झटका लगा है। उसके सात में से पांच विधायक शुक्रवार को सत्तारूढ़ भाजपा (bjp) में शामिल हो गए हैं। भाजपा में शामिल होने वाले विधायक जॉयकिशन, एन सनाटे, मोहम्मद अचब उद्दीन, पूर्व डीजीपी एल एम खौटे और थंगजाम अरुणकुमार शामिल हैं।

मणिपुर विधानसभा सचिव के मेघजीत सिंह ने कहा कि स्पीकर ने जदयू के पांच विधायकों के भाजपा में विलय को स्वीकार कर लिया है। चूंकि पक्ष बदलने वाले विधायकों की संख्या कुल के दो-तिहाई से अधिक है, इसलिए उनके दलबदल को वैध माना जाएगा। इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में जदयू ने 38 सीटों में से छह पर जीत हासिल की थी।

जिनमें जॉयकिशन, एन सनाटे, मोहम्मद अचब उद्दीन, पूर्व डीजीपी एल एम खौटे और थंगजाम अरुणकुमार शामिल हैं। वही अभी तक इन विधायकों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन यह न केवल जदयू के लिए झटका है बल्कि पूर्वोत्तर में कमजोर होती पकड़ का भी संकेत है। दरअसल कुछ समय पहले अरुणाचल प्रदेश में जदयू के इकलौते विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे। ऐसे में उस राज्य से जदयू (jdu) का प्रतिनिधित्व खत्म हो गया था।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध