Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Journalist Kishor Ram: 4 दिन से जेल में बंद जनज्वार के पत्रकार किशोर के खिलाफ FIR से खफा NUJ ने की मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग

Janjwar Desk
27 Feb 2022 5:40 PM IST
Journalist Kishor Ram: 4 दिन से जेल में बंद जनज्वार के पत्रकार किशोर के खिलाफ FIR से खफा NUJ ने की मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग
x

Journalist Kishor Ram: 4 दिन से जेल में बंद जनज्वार के पत्रकार किशोर के खिलाफ FIR से खफा NUJ ने की मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग

Journalist Kishor Ram: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-आई से जुड़े पत्रकारों ने जनज्वार के पत्रकार किशोर राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसकी गिरफ्तारी के खिलाफ जिलाधिकारी से मुलाकात कर फर्जी मुकदमे में युवा पत्रकार को फंसाए जाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Journalist Kishor Ram: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-आई से जुड़े पत्रकारों ने जनज्वार के पत्रकार किशोर राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसकी गिरफ्तारी के खिलाफ जिलाधिकारी से मुलाकात कर फर्जी मुकदमे में युवा पत्रकार को फंसाए जाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान से मुलाकात कर नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट (इण्डिया) से जुड़े पत्रकारों ने पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा किशोर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटने वाला कदम बताते हुए कहा कि जिन वीडियो को आधार बनाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, उसमें पत्रकारिता के लिहाज से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

सभी मीडियाकर्मी जनसमस्याओं को उजागर करने के लिए ऐसे ही बाइट लेकर पीड़ितों की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाते हैं। यदि ऐसे ही पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया तो सभी पत्रकारों का पत्रकारिता करना असंभव हो जाएगा। पत्रकारों ने पिथौरागढ़ पुलिस की हठधर्मिता के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन की अनुमति दिए जाने की भी मांग को लेकर एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा।



एनयूजेआई के जिला महासचिव दीपक कापड़ी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान से मुलाकात कर बताया कि युवा पत्रकार किशोर कुमार को पुलिस ने फर्जी मुकदमे के तहत गिरफ्तार किया है जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए। उन्होंने शीघ्र मुकदमा निरस्त करते हुए किशोर कुमार को रिहा नहीं किये जाने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पूरे उत्तराखंड में धरना- प्रदर्शन की चेतावनी दी।

इस मामले में जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने कहा कि वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक से वार्ता करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार बीडी कसन्याल ने कहा है कि किशोर की गिरफ्तारी व उनके खिलाफ दर्ज किया यह मुकदमा पत्रकारों के अधिकारों का हनन है और अभिव्यक्ति की आजादी पर खुला कुठाराघात है। ज्ञापन देने वालों में एनयूजे जिलाध्यक्ष सुशील खत्री, जिला उपाध्यक्ष महेश पाल, मीडिया प्रभारी राकेश वर्मा सहित अन्य पत्रकार शामिल रहे।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story