Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Karnataka Hijab Controvercy : 'मेरे बच्चों के बाल देखने के लिए इतनी क्यों तड़प रही है दुनिया... ,' हिजाब विवाद पर बोले ओवैसी

Janjwar Desk
17 Feb 2022 2:43 PM IST
Asaduddin Owaisi on Nagraju Killing : पहली बार ओवैसी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - इस्लाम में हत्या सबसे बड़ा जुर्म है, मैं मजलूम के साथ खड़ा हूं
x

Asaduddin Owaisi on Nagraju Killing : पहली बार ओवैसी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - इस्लाम में हत्या सबसे बड़ा जुर्म है, मैं मजलूम के साथ खड़ा हूं

Karnataka Hijab Controvercy : जाब विवाद की टाइमिंग को लेकर ओवैसी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार है। ये विवाद उन लोगों ने ही शुरू किया है। ओवैसी ने कहा कि यदि उन छह लड़कियों को हिजाब पहने स्कूल आने से नहीं रोका जाता तो यह विवाद नहीं बढ़ता....

Karnataka Hijab Controvercy : कर्नाटक के स्कूल में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) में इस पर चार बार सुनवाई हो चुकी है। वहीं एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) ने हिजाब बैन को लेकर अपनी राय रखी है। ओवैसी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि मेरि बच्चों के बाल देखने के लिए दुनिया इतनी क्यों तड़प रही है। उन्होंने कहा कि कपड़ा सिर पर रखा जा रहा है तो किसी को तकलीफ क्यों हो रही है। वह स्कूल और कॉलेज ही तो जा रहे हैं। यूपी चुनाव को लेकर ओवैसी ने कहा कि हम इस बार बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

ओवैसी (Asaduddin Owaisi) से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि हिबा तो कई देशों में बैन है पर देश में हिजाब पर जबरसदस्ती क्यों? इस पर उन्होंने कहा कि ईसाई क्रॉस डालकर आएगा, कोई बिंदी सिंदूर लगाकर आएगा तो ऐतराज नहीं होगा। यह सब सिंबल हैं। इसे इजाजत देंगे तो फिर हिजाब को क्यों नहीं देंगे। जर्मनी के हिजाब बैन पर ओवैसी ने कहा कि दूसरे देशों की मिसाल मत दीजिए हमारा संविधान सेक्युलर है। सभी धर्मों को मानता है। क्या स्कूल कॉलेज जाने पर संविधान में दिए अधिकार खत्म हो जाएंगे।

हिजाब विवाद की टाइमिंग को लेकर ओवैसी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार है। ये विवाद उन लोगों ने ही शुरू किया है। ओवैसी ने कहा कि यदि उन छह लड़कियों को हिजाब पहने स्कूल आने से नहीं रोका जाता तो यह विवाद नहीं बढ़ता। इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है। कितना तकलीफदेह नजारा है कि टीचर्स को भी बुर्का उतारने के लिए कहा जा रहा है।

ओवैसी ने कहा कि हिजाब के सवाल पर अखिलेश नहीं बोलते हैं। ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम बच्चियों को हिजाब पहन कर स्कूल में नहीं घुसने दिया गया। इस पर मोदी जी क्यों नहीं बोलते। ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी गजवा ए हिंद की बात करते हैं। इसका मतलब क्या है यह सीएम योगी को ही पता नहीं है। सीएम को गजवा ए हिंद समझाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि मैं उनको यह बात समझा नहीं सकता हूं।

ओवैसी ने कहा कि ओवैसी को राजनीति सोने की प्लेट में रख कर मिली थी। इसलिए वो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। वह जमीनी हकीकत से दूर हैं। ओवैसी ने कहा कि अखिलेश को अल्पसंख्यक वोट छिनने का डर है। पहले अखिलेश हमारे कार्यक्रम की परमिशन रद्द कर देते थे। ओवैसी ने कहा कि 2017 में हमें प्रचार का वक्त ही नहीं मिला था।

Next Story

विविध