Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Karnataka Hijab Row : कर्नाटक में बढ़ता जा रहा है हिजाब का विवाद, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'Hijab Is Our Right'

Janjwar Desk
5 Feb 2022 7:01 AM GMT
Karnataka Hijab Row : कर्नाटक में बढ़ता जा रहा है हिजाब का विवाद, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ Hijab Is Our Right
x

कर्नाटक में बढ़ता जा रहा है हिजाब का विवाद

Karnataka Hijab Row : सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले का विरोध करते हुए 'हिजाब हमारा अधिकार है' का नारा लेकर छात्रों के समर्थन में उतरे है, कुछ ही देर में ट्विटर पर 'Hijab Is Our Right' ट्रेंड करने लगा...

Karnataka Hijab Row : कर्नाटक के उडुपी जिले के एक कॉलेज द्वारा छात्रों को कक्षा के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद, ट्विटर पर साथी छात्र और नेटिज़न्स उन छात्रों की दुर्दशा को उजागर कर रहे हैं जो अपने मौलिक अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। गुरुवार को हुई इस घटना के तुरंत बाद, हैशटैग 'Hijab Is Our Right' ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है, जिसमें सोशल मीडिया के एक वर्ग ने छात्रों के उत्पीड़न पर जोर दिया है|

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ हिजाब का विवाद

बीते गुरुवार को इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है| जिसमें अधिकारियों को हिजाब पहने छात्राओं के लिए एक कॉलेज का गेट बंद करते हुए दिखाया गया है| इसी घटना के वीडियो ने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया है| सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले का विरोध करते हुए 'हिजाब हमारा अधिकार है' का नारा लेकर छात्रों के समर्थन में उतरे है| कुछ ही देर में ट्विटर पर 'Hijab Is Our Right' ट्रेंड करने लगा|

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, कुछ ट्विटर यूजर्स ने कहा कि तालिबान लड़कियों को स्कूलों और कॉलेजों में जाने की अनुमति नहीं देता है।

ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए 'कनीज फातिमा' नाम कि यूजर लिखती है कि 'अगर मैं हिजाब पहनकर विधानसभा में प्रवेश कार सकती हूं, तो ये लड़कियां स्कूल या कॉलेज में क्यों नहीं हैं? अचानक शिक्षण संस्थानों को भगवा रंग देने की कोशिश क्यों की जा रही है? हिजाब हमारा अधिकार है। हम अपनी जान दे सकते हैं लेकिन हिजाब नहीं छोड़ सकते। #HijabIsOurRight'

'सुहैल खान' नाम के यूजर ने लिखा कि 'हिजाब शीलता की निशानी है और विनम्रता विश्वास का एक हिस्सा है| हिजाब के फैसले हमारी सुरक्षा के लिए हैं, उत्पीड़न के लिए नहीं और यह संवैधानिक अधिकार भी है।'

एक अन्य यूजर 'फैजल खान' ने लिखा कि 'हमारा संविधान कहता है कि हर भारतीय को निर्वासन का अधिकार है, सरकार हमेशा अपनी विफलताओं को सांप्रदायिक नफरत में बदलने की कोशिश करती हुई दिखाई देती है, अगर आज यह हिजाब है तो यह पागल हो सकता है। आंख मूंदें नहीं| #Hijabisourright.'

वहीं एक अन्य यूजर ने छात्रों का समर्थन करते हुए लिखा कि #HijabisOurRight किसी को चोट नहीं पहुंचती है अगर हिजाब मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाते हैं। क्यों बकवास दुनिया इसके खिलाफ है, नस्लवाद बकवास बंद करो, सभी को अपना अधिकार है।'

ट्विटर पर छात्रों के उत्पीड़न का वीडियो शेयर करते हुए लोग 'हिजाब हमारा अधिकार है' का ट्विटर ट्रेंड चला रहा है| कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी छात्रों के समर्थन में उतरे है और उनके हो रहे उत्पीड़न और हिजाब के विवाद पर अपनी राय व्यक्त कर रहे है|

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध