Karnataka Hijab Row : कर्नाटक में बढ़ता जा रहा है हिजाब का विवाद, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'Hijab Is Our Right'
कर्नाटक में बढ़ता जा रहा है हिजाब का विवाद
Karnataka Hijab Row : कर्नाटक के उडुपी जिले के एक कॉलेज द्वारा छात्रों को कक्षा के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद, ट्विटर पर साथी छात्र और नेटिज़न्स उन छात्रों की दुर्दशा को उजागर कर रहे हैं जो अपने मौलिक अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। गुरुवार को हुई इस घटना के तुरंत बाद, हैशटैग 'Hijab Is Our Right' ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है, जिसमें सोशल मीडिया के एक वर्ग ने छात्रों के उत्पीड़न पर जोर दिया है|
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ हिजाब का विवाद
बीते गुरुवार को इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है| जिसमें अधिकारियों को हिजाब पहने छात्राओं के लिए एक कॉलेज का गेट बंद करते हुए दिखाया गया है| इसी घटना के वीडियो ने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया है| सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले का विरोध करते हुए 'हिजाब हमारा अधिकार है' का नारा लेकर छात्रों के समर्थन में उतरे है| कुछ ही देर में ट्विटर पर 'Hijab Is Our Right' ट्रेंड करने लगा|
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, कुछ ट्विटर यूजर्स ने कहा कि तालिबान लड़कियों को स्कूलों और कॉलेजों में जाने की अनुमति नहीं देता है।
ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए 'कनीज फातिमा' नाम कि यूजर लिखती है कि 'अगर मैं हिजाब पहनकर विधानसभा में प्रवेश कार सकती हूं, तो ये लड़कियां स्कूल या कॉलेज में क्यों नहीं हैं? अचानक शिक्षण संस्थानों को भगवा रंग देने की कोशिश क्यों की जा रही है? हिजाब हमारा अधिकार है। हम अपनी जान दे सकते हैं लेकिन हिजाब नहीं छोड़ सकते। #HijabIsOurRight'
If I can enter the assembly wearing hijab, then why aren't these girls in school or college? Why all of a sudden there is an attempt to give saffron color to educational institutions? Hijab is our right. We can give our lives but we cannot leave hijab.
— Kaneez Fatima (@MlaKaneezfatima) February 4, 2022
kudos to brave girls. pic.twitter.com/PZ0PQEmaEd
'सुहैल खान' नाम के यूजर ने लिखा कि 'हिजाब शीलता की निशानी है और विनम्रता विश्वास का एक हिस्सा है| हिजाब के फैसले हमारी सुरक्षा के लिए हैं, उत्पीड़न के लिए नहीं और यह संवैधानिक अधिकार भी है।'
Hijab is the sign of modesty and modesty is a part of faith
— Suhail khan (@SUHAILMJ143) February 5, 2022
The rulings of hijab are for our protection, not oppression.
and it is Constitutional right also.#HijabisOurRight #HijabIsOurPride #UdupiStudentsNeedJustice #Udupi #UdupiCollege pic.twitter.com/JoQC9uKaxG
एक अन्य यूजर 'फैजल खान' ने लिखा कि 'हमारा संविधान कहता है कि हर भारतीय को निर्वासन का अधिकार है, सरकार हमेशा अपनी विफलताओं को सांप्रदायिक नफरत में बदलने की कोशिश करती हुई दिखाई देती है, अगर आज यह हिजाब है तो यह पागल हो सकता है। आंख मूंदें नहीं| #Hijabisourright.'
Our constitution tells every indian has the right to relegion,govt is always seen trying to convert it's failures to communal hate.if today it is hijab tommorow it could be pagri.Don't turn a blind eye.#HijabisOurRight #UdupiStudentsNeedJustice #HijabIsOurPride #UdupiStudents pic.twitter.com/LgHfOH0pnH
— 𝐅𝐀𝐙𝐀𝐋 𝐊𝐇𝐀𝐍 (@FazalAliKhan15) February 5, 2022
वहीं एक अन्य यूजर ने छात्रों का समर्थन करते हुए लिखा कि #HijabisOurRight किसी को चोट नहीं पहुंचती है अगर हिजाब मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाते हैं। क्यों बकवास दुनिया इसके खिलाफ है, नस्लवाद बकवास बंद करो, सभी को अपना अधिकार है।'
#HijabisOurRight nobody is hurt if the hijabs are worn by the muslim women.. The why the fuck the world is against it.. Stop racism shit.. Everybody has their right. As our county is secular and it' beauty lies is various culture
— Ansari Adina (@AnsariAdina) February 5, 2022
ट्विटर पर छात्रों के उत्पीड़न का वीडियो शेयर करते हुए लोग 'हिजाब हमारा अधिकार है' का ट्विटर ट्रेंड चला रहा है| कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी छात्रों के समर्थन में उतरे है और उनके हो रहे उत्पीड़न और हिजाब के विवाद पर अपनी राय व्यक्त कर रहे है|