Begin typing your search above and press return to search.
कश्मीर

POK : सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने PM MODI से मांगी मदद,वीडियो बनाकर बताया हाल

Janjwar Desk
13 April 2022 2:43 AM GMT
POK : सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने PM MODI से मांगी मदद,वीडियो बनाकर बताया हाल
x

POK: सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने वीडियो में पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, सात सालों से लड़ रही है न्याय की लड़ाई

POK : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने वीडियो में पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, सात सालों से लड़ रही है न्याय की लड़ाई।

POK : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की एक सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारत में आश्रय और सुरक्षा की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि वो बीते सात सालों से POK में न्याय की लड़ाई लड़ रही है लेकिन अब वहाँ उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा है। पीड़िता ने एक भावुक वीडियो संदेश बनाकर कहा, 'मैं सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता हूं और पिछले सात वर्षों से न्याय की लड़ाई लड़ रही हूं। गुलाम कश्मीर की पुलिस, सरकार व न्यायपालिका मुझे न्याय दिलाने में अक्षम है।'

इसके अलावा पीड़िता ने आगे कहा कि, 'मैं इस वीडियो के जरिये प्रधानमंत्री मोदी से अपील करती हूं कि वे हमें भारत आने की अनुमति दें। मुझे और मेरे बच्चों को जान का खतरा है। स्थानीय पुलिस व एक वरिष्ठ राजनेता मेरी किसी भी समय हत्या करवा सकते हैं। कृपया हमें आश्रय व सुरक्षा प्रदान करें।'

गौरतलब है कि POK की इस पीड़िता के साथ साल 2015 में छह लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था।

इसके बाद जब पीड़िता ने गुलाम कश्मीर के एक शीर्ष पदाधिकारी से पूरे मामले की शिकायत की तो अधिकारी द्वारा उसे यह कहते हुए चुप कराने की कोशिश की गई कि वह एक शादीशुदा महिला है।

POK की इस पीड़िता ने वीडियो में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। पीड़िता ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के नाम भी सार्वजनिक किए जिसमें उसने हारून राशिद, ममून राशिद, जमील शफी, वकास अशरफ और सनम हारून समेत तीन अन्य आरोपियों के नाम शामिल हैं। पीड़िता ने भावुक होकर बताया कि उसने अब तक न्याय पाने के लिए गुलाम कश्मीर की पुलिस से लेकर राजनेताओं तक संपर्क किया, लेकिन अभी तक उसकी उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

फिलहाल इस वीडियो के प्रतिउत्तर में भारत की तरफ से कोई भी बयान नहीं जारी हुआ है, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सब पीड़िता की मदद की उम्मीद कर रहे हैं।


Next Story

विविध