Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Know Your Candidate : चुनाव आयोग आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट की एंट्री पर अब लगा सकेगा रोक? जानिए कितना कारगर है यह ऐप

Janjwar Desk
8 Jan 2022 6:31 PM IST
Gujarat Election 2022 : गुजरात चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होगा आज, 12 बजे इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
x

Gujarat Election 2022 : गुजरात चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होगा आज, 12 बजे इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Know Your Candidate : यदि कोई राजनीतिक दल आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट को चुनता है तो उसके बारे में अखबारों में जानकारी देनी होगी। इसके अलावा यह भी बताना होगा कि उन आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट को क्यों चुना गया है...

Know Your Candidate : भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने आज 3:30 बजे पांच राज्यों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। साथ ही चुनाव आयोग ने चुनाव सुधार की भी बात कही है। चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव में आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार को यदि चुना गया है तो उसके बारे में जानकारी भी देनी होगी। मतदाता जिस उम्मीदवार को वोट दे रहे हैं, वह उम्मीदवार किस छवि का है| इसकी जानकारी उनको होनी चाहिए| जिसके लिए चुनाव आयोग ने कहा कि नो योर कैंडिडेट (Know Your Candidate) के जरिए जनता को पूरी जानकारी देनी होगी।

चुनाव सुधार की जरुरत

राजनीतिक पार्टी द्वारा उन उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा जाता है जो दमदार छवि के हैं। ऐसे में कुछ आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार भी चुनाव में खड़े कर दिए जाते हैं। जिन कैंडिडेट की खुद की छवि अपराधिक होती है, वह चुनाव में खड़े होकर कानून व्यवस्था लाने की बात करते हैं। जनता को अंधेरे में रखा जाता है' उन्हें कैंडिडेट के जीवन के बारे में जानकारी नहीं होती है। ऐसे में चुनाव आयोग ने कुछ सुधारों की बात की है। जिससे आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को चुनाव में खड़े होने से रोका जा सकता है|

Know Your Candidate ऐप पर देनी होगी जानकारी

चुनाव में आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट को रोकना एक बड़ी समस्या है| मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनावों की तारीख का ऐलान करते हुए एक नियम की घोषणा की। इस समस्या से बचने के लिए चुनाव आयोग ने एक नियम की घोषणा करते हुए कहा कि यदि कोई राजनीतिक दल आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट को चुनता है तो उसके बारे में अखबारों में जानकारी देनी होगी। इसके अलावा यह भी बताना होगा कि उन आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट को क्यों चुना गया है।

साथ ही उम्मीदवारों को अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मुकदमों के बारे में विस्तृत जानकारी देनी होगी। बता दें कि इसके लिए एक ऐप भी लॉन्च किया गया है| जिससे जनता अपने कैंडिडेट को जान पाएगी कि जिसे वो वोट देना चाहती है, असल में वह किस छवि का है। इस जानकारी को नो योर कैंडिडेट ऐप (Know Your Candidate) पर डाला जाएगा। इसी ऐप के जरिए जनता कैंडिडेट के बारे में सभी सूचना प्राप्त कर सकेगी और अपना फैसला ले पाएगी कि उन्हें आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार को वोट देना है या नहीं|

कहां तक लगेगी रोक

आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार को चुनाव लड़ने से रोकना चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में इस समस्या का हल एक ऐप के जरिए निकाला गया है। नो योर कैंडिडेट (Know Your Candidate) ऐप में उम्मीदवारों से जुड़ी सभी सूचना देनी होगी| साथ ही उनके ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों की भी जानकारी देनी होगी। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट को चुनाव लड़ने से रोका जा सकेगा या नहीं। कोई भी जनता यह नहीं चाहती है कि उसका कैंडिडेट कोई गुंडा या आपराधिक छवि वाला हो। ऐसे में अब जनता को अपने कैंडिडेट के बारे में पूरी जानकारी नो योर कैंडिडेट (Know Your Candidate) ऐप के जरिए मिल जाएगी| जिससे लोग आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट को वोट देने से बचेंगे। ऐसे में अब सभी राजनीतिक दल भी कहीं ना कहीं आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट को चुनाव में उतारने से बचेगी। जिससे चुनाव में आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों की एंट्री पर रोक लग सकती है।

Next Story

विविध