Begin typing your search above and press return to search.
मध्य प्रदेश

BREAKING : मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित, बोले- मेरे संपर्क में आए लोग कराएं जांच

Janjwar Desk
25 July 2020 7:07 AM GMT
BREAKING : मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित, बोले- मेरे संपर्क में आए लोग कराएं जांच
x

file photo

देशभर में फैले कोरोना वायरस महामारी की चपेट में अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आ गए हैं। उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जनज्वार। देशभर में फैले कोरोना वायरस महामारी की चपेट में अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आ गए हैं। उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं।'


जनज्वार। गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है, शिवराज सिंह चौहान देश के पहले मुख्यमंत्री है जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी के साथ-साथ राज्य में आगे कोरोना की लड़ाई कैसे लड़ी जाएगी इस बात की भी जानकारी दी है। शिवराज सिंह ने लिखा, 'मैं COVID19 की सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रहा हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है । मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे।

एक अन्य ट्वीट में सीएम ने लिखा, 'कोविड-19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।' सीएम ने दूसरे ट्वीट में कहा, मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पीआर चौधरी करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।'

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध