Begin typing your search above and press return to search.
मध्य प्रदेश

Madhya Pradesh news: फुटपाथ पर बेलन बेच रहे बुजुर्ग की हुई मौत, 80 की उम्र में तंगहाली ने बिठा दिया था सड़क किनारे

Janjwar Desk
12 Nov 2021 11:31 AM GMT
Madhya Pradesh news: फुटपाथ पर बेलन बेच रहे बुजुर्ग की हुई मौत, 80 की उम्र में तंगहाली ने बिठा दिया था सड़क किनारे
x
Madhya Pradesh news: सागर जिले में फुटपाथ पर लकड़ी के बेलन बेच रहे एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा की बुजुर्ग का परिवार तंगहाली से जूझ रहा था। जिसके चलते 80 साल की उम्र में भी बुजुर्ग को बाजार के फुटपाथ पर बैठकर बेलन बेचने को मजबूर होना पड़ रहा था।

Madhya Pradesh news: सागर जिले में फुटपाथ पर लकड़ी के बेलन बेच रहे एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा की बुजुर्ग का परिवार तंगहाली से जूझ रहा था। जिसके चलते 80 साल की उम्र में भी बुजुर्ग को बाजार के फुटपाथ पर बैठकर बेलन बेचने को मजबूर होना पड़ रहा था।

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम चंदनलाल राय है जिनकी उम्र 80 वर्ष थी। वह कीर्ति स्तंभ के पास तुलसीनगर में रहते थे। घटना बुधवार 10 नवंबर की बताई जा रही। रोज की तरह बुजुर्ग बेलन और चौकी बेचने निकले थे। ठंड में भी एक शर्ट पहने चंदनलाल की तबीयत अचानक खराब बिगड़ गई।

इसके बाद वह फुटपाथ पर ही पीछे खड़ी मोटरसाइकिल का सहारा लेकर बैठ गए थे। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। मौत से कुछ देर पहले तक बुजुर्ग सामान बेचता नजर आया था। बताया जा रहा है कि उनकी मौत ठंड लगने की वजह से हुई है।

इस दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि चंदनलाल के चार बेटे और एक बेटी है। एक बेटा मानसिक रोगी है। तीन बेटे मजदूरी करते हैं। बेटी की शादी हो गई है, जबकि चारों बेटे अविवाहित हैं। 70 वर्षीय पत्नी सियारानी भी बीमार रहती है।

सोशल मीडिया पर बुजुर्ग की मौत का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरकारी योजनाओं पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह खबर मध्यप्रदेश सरकार की हवा-हवाई स्ट्रीट वेंडर योजना की पोल खोलती है। सरकार कई महीनों से फुटपाथ, सड़कों पर दुकान लगाने वालों को लोन दे रही है ताकि वह कारोबार कर सकें। हकीकत इसके उलट है। शिवराज सरकार की हर योजना एक धोखा साबित हो रही है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध