- Home
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मध्यप्रदेश के...
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मास्क नहीं पहनने वाले बयान पर लिया यूटर्न, अखबार ने विरोध में बिना चेहरा के छापा फोटो
जनज्वार। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने अपने मास्क नहीं पहनने वाले बयान से पलटी मार दी है। नरोत्तम मिश्रा ने 23 सितंबर को बयान दिया था कि वे किसी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनते हैं और इसमें क्या होता है। अब उन्होंने इस बयान को वापस ले लिया है और खेद जताया है। वहीं, सोशल मीडिया पर उनके बयान की तीखी आलोचना की गई।
आलोचना के बाद अब नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना हुई है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप नहीं था। उन्होंने कहा कि वे अपनी गलती के लिए खेद प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि अब वे मास्क पहनेंगे और समाज से भी अपील करेंगे कि सभी मास्क पहनें।
मास्क के बारे में मेरा बयान पूर्णतः गलत और माननीय प्रधानमंत्री जी की भावनाओं के विपरीत था। अपने शब्दों को लेकर मुझे भी बेहद आंतरिक पीड़ा महसूस हुई है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2020
मैं खेद प्रकट करते हुए सभी से मास्क पहनने और #COVID19 से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील करता हूँ। pic.twitter.com/X516JJ4NGL
मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूँ। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 24, 2020
23 सितंबर को नरोत्तम मिश्रा ने यह पूछे जाने पर मास्क क्यों नहीं पहना है, उन्होंने कहा था कि वे किसी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनते हैं, इसमें क्या होता है।
नरोत्तम मिश्रा का बुधवार का बयान मध्यप्रदेश में तूल पकड़ गया और एक अखबार ने भी उसे मुद्दा बनाया। अखबार ने कार्यक्रम में मंत्री नरोत्तम मिश्र के शामिल होने की तसवीर तो छापी लेकिन उसमें चेहरा को गायब कर दिया और लिखा हम आपका चेहरा नहीं लगाते।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'मैं मास्क नहीं लगाता' तो आज दैनिक भास्कर ने एक कार्यक्रम की तस्वीर से उनका चेहरा मिटा कर लिए हैं हम आपका चेहरा नहीं लगाते। 👏 pic.twitter.com/DEPemv6zNw
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) September 24, 2020
नरोत्तम मिश्रा राज्य सरकार की गरीब कल्याण आधारित संबल योजना से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेने बुधवार को इंदौर में थे। इस कार्यक्रम के दौरान ही जब मास्क नहीं पहनने के बारे में पत्रकारों ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि, मैं किसी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनता, इसमें क्या होता है? जब उनसे यह पूछा गया कि क्या किसी विशेष कारण से उन्होंने मास्क नहीं पहना है तो उन्होंने कहा कि वे पहनते ही नहीं। जब वे पत्रकारों से बात कर रहे थे तब भी मास्क नहीं लगाया था।
मैं किसी कार्यक्रम में नहीं पहनता (मास्क) इसमें क्या होता है। पहनता नहीं हूं मैं : म. प्र. के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछने पर कि आपने मास्क क्यों नहीं पहना है (23.09) pic.twitter.com/GqZESdLMvX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2020
वहीं, नरोत्तम मिश्र के बगल में खड़े जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलवाट सहित अन्य ने मास्क पहन रखा था।
कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा के बयानों की निंदा करते हुए कहा था कि क्या नियम सिर्फ जनता के लिए है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले खतरनाक रूप से आगे बढे हैं। राज्य में कोरोना के 1.13 लाख से अधिक मामले अबतक सामने आ चुके हैं और 2077 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है।