Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Mahoba News : योगी जी के "उत्तम प्रदेश" के एक अस्पताल में नवजात को चींटियों ने काट खाया, मौत

Janjwar Desk
4 Jun 2022 1:15 PM IST
Mahoba News : योगी जी के उत्तम प्रदेश के एक अस्पताल में नवजात को चींटियों ने काट खाया, मौत
x

Mahoba News : योगी जी के "उत्तम प्रदेश" के एक अस्पताल में नवजात को चींटियों ने काट खाया, मौत

Mahoba News : योगी जी के "उत्तम प्रदेश" में एक अस्पताल में नवजात को चींटियों ने काट खाया, मौत

Mahoba News : अस्पताल में चीटियों ने 3 दिन के नवजात को इस तरह काटा, कि उसकी जान ही चली गई। दिल को झकझोर देने वाला ये मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से (Mahoba News) । याद रखें कि यह यह वही जिला है जहां अभी रिश्वत लेकर नकली खून चढ़ाए जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि महिला जिला अस्पताल के वार्ड में चींटियों के काटने से एक नवजात की मौत की खबर सामने आ हर ही है।

खबरों के मुताबिक चीटियों ने तीन दिन के नवजात को अपना निवाला बना डाला (Mahoba News), जिससे उसकी जान चली गई। नवजात क परिजनों का कहना है कि बच्चे के बिस्तर में चींटियां होने की शिकायत ड्यूटी में तैनात डॉक्टर और स्टाफ नर्स को दी गई थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। नाराज परिजनों ने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन भी किया है. जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर परिवार को समझाया और मामले को शांत कराया। इस मामले में CMS की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

परिवार का आरोप है कि डॉक्टर अपनी नींद के आगे किसी की नहीं सुन रही थी, जब उनसे बेड पर चींटी होने की शिकायत की गई तो उन्होंने दुत्कार कर भगा दिया था। वहीं, परिवार ने डॉक्टर पर 6500 रुपये रिश्वत लेने के भी आरोप लगाए हैं।

पता चला है कि कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के मुढारी गांव का रहने वाला सुरेंद्र रैकवार 30 मई को अपनी गर्भवती पत्नी सीमा को लेकर यहां आया था। डिलीवरी के नाम पर डॉक्टर ने उनसे 6500 रुपये लिए थे। जन्म के बाद नवजात की सेहत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे विशेष नवजात देखभाल वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। बताया जाता है कि बेड पर चींटियां थीं और उन्होंने बच्चे को इस कदर काटा कि (Mahoba News) वह और बीमार हो गया। परिवार के लोग बताते हैं कि बेड पर चींटी होने की शिकायत ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ को दी गई थी लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और चीटियों के काटने की वजह से नवजात की मृत्यु हो गई। जिसके बाद परिजनों में अस्पताल को लेकर काफी ज़्यादा आक्रोश देखने को मिल रहा है।

इस मामले में (Mahoba News) आप नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट कर कहा है कि, क्या आपको पता है? महोबा के अस्पताल में एक मासूम बच्ची को चींटियाँ नोचकर खा गई। ये योगी जी के अस्पताल की हक़ीक़त है इस खबर पर किसी मीडिया को कोई चिंता नही।

Next Story

विविध