Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Mohammed Zubair Arrested: ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या हैं आरोप

Janjwar Desk
27 Jun 2022 8:36 PM IST
Alt news को फाउंडर जुबैर की पुलिस रिमांड आज हो रही खत्म लेकिन राहत की नहीं कोई उम्मीद
x

Alt news को फाउंडर जुबैर की पुलिस रिमांड आज हो रही खत्म लेकिन राहत की नहीं कोई उम्मीद

Mohammed Zubair Arrested: ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 153/295 के तहत गिरफ्तार किया. मोहम्मद जुबैर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Mohammed Zubair Arrested: अल्ट-न्यूज के सह-संस्थापक और पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सामने आई जानकारी के अनुसार मोहम्मद जुबैर को धार्मिक भावनाएँ आहत करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुबैर को आईपीसी के सेक्शन 153/295A के तहत अरेस्ट किया है।

पुलिस के अनुसार आईपीसी के सेक्शन 153A/295A के तहत दर्ज मामले में पर्याप्त सबूत होने के बाद ही मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जुबैर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने जा रही है।

ऑल्टन्यूज के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट कर बताया कि मोहम्मद जुबैर को एक अलग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था लेकिन इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। प्रतीक सिन्हा ने आरोप लगाया कि अनिवार्य नोटिस नहीं दिया गया। उन्होंने ट्वीट किया, 'बार-बार अनुरोध के बावजूद हमें एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई।'

Next Story

विविध