Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Guna News Today: जमीन विवाद में आदिवासी महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, जानिए पूरा विवाद

Janjwar Desk
4 July 2022 12:19 AM IST
Guna News Today: जमीन विवाद में आदिवासी महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, जानिए पूरा विवाद
x

Guna News Today: जमीन विवाद में आदिवासी महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, जानिए पूरा विवाद

Guna News Today: मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक बहुत ही भयावह घटना सामने आई है. गुना जिले में जमीन विवाद को लेकर लोगों ने बर्बरता की हदें पार कर दी हैं. एक आदीवासी महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है.

Guna News Today: मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक बहुत ही भयावह घटना सामने आई है. गुना जिले में जमीन विवाद को लेकर लोगों ने बर्बरता की हदें पार कर दी हैं. एक आदीवासी महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. हालांकि वह बच गई. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला को जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तुंरत पुलिस अधिकारी पहुंच गए.

जमीन कब्जा को लेकर हुआ विवाद

पुलिस वालों का घटना के बारे में कहना है कि महिला ने खुद आग लगाई है. फिलहाल घटना की पुलिस जांच कर रही है. घटना के बारे में बताया गया कि जमीनी विवाद के चलते आदिवासी महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. पीड़िता के पति अर्जुन ने बताया है कि गांव के ही कथित आरोपी हनुमत, प्रताप और श्याम किरार उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए दबाव बना रहे हैं.

कुछ दिन पहले जीती लड़ाई

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही अर्जुन ने कानूनी लड़ाई के माध्यम से 6 बीघा जमीन पर कब्जा किया था. इससे पहले आरोपियों ने जमीन पर कब्जा कर रखा था, कानूनी लड़ाई के बाद राजस्व अमले ने चंगुल से मुक्त कराया था. इसके बाद महिला ने उस जमीन पर खेती-बाड़ी शुरू कर दी. हालांकि जब शनिवार शाम को पता लगा कि आरोपी द्वारा जमीन की जुताई की जा रही है, तो महिला खेत में पहुंच कर विरोध किया है.

डीजल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश

इसके बाद पीड़ित महिला रामप्यारी पर आरोपियों ने डीजल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. जिससे वह करीब 70-80 फीसदी तक झुलस गई है. जानकारी के अनुसार इस घटना में करीब 8 से 10 लोग शामिल थे. जिनमें 2 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है.

Next Story

विविध