Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Murshidabad News: BSF जवान ने अपने साथी की हत्या कर खुद को मारी गोली, मुर्शिदाबाद में ऐसे घटी ये दर्दनाक घटना

Janjwar Desk
7 March 2022 11:01 AM GMT
Murshidabad News: BSF जवान ने अपने साथी की हत्या कर खुद को मारी गोली, मुर्शिदाबाद में ऐसे घटी ये दर्दनाक घटना
x

Murshidabad News: BSF जवान ने अपने साथी की हत्या कर खुद को मारी गोली, मुर्शिदाबाद में ऐसे घटी ये दर्दनाक घटना

Murshidabad News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में बीएसएफ (BSF) के दो जवानों ने एक-दूसरे पर फायरिंग (Firing) कर दी है, इस घटना में दोनों जवानों की मौत हो गई है.

Murshidabad News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में बीएसएफ (BSF) के दो जवानों ने एक-दूसरे पर फायरिंग (Firing) कर दी है, इस घटना में दोनों जवानों की मौत हो गई है. बता दें कि ये घटना मुर्शिदाबाद के जलांगी इलाके में हुई. दोनों जवानों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने बंदूक उठा ली और एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी.अधिकारियों ने बताया कि घटना भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बीएसएफ के जलांगी कैंप में तड़के हुई. अधिकारियों के अनुसार, दोनों को स्थानीय पुलिस ने तलब किया था, जिसके बाद उनमें झड़प हो गई.

बता दें कि पंजाब के अमृतसर में एक कैंप में बीएसएफ के पांच जवानों के मारे जाने के एक दिन बाद ये घटना सामने आई है. अमृतसर की घटना में चार अन्य पर गोली चलाने वाला जवान भी मारा गया.


रविवार को अमृतसर में हुई घटना के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि ये वारदात सुबह साढ़े नौ से पौने 10 बजे के बीच उस समय हुई, जब कांस्टेबल सतेप्पा एसके ने अपनी सर्विस राइफल से कथित रूप से गोलीबारी कर दी और इस दौरान आरोपी सतेप्पा की भी मौत हो गई. ये घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा चौकी से करीब 12-13 किलोमीटर दूर खासा इलाके में 144वीं बटालियन के कैंप में हुई.

उन्होंने बताया कि आरोपी कांस्टेबल सतेप्पा कर्नाटक का रहने वाला था. वो अपनी ड्यूटी के समय को लेकर परेशान था और उसने कैंप में खड़े सेकेंड-इन-कमान रैंक के अधिकारी के वाहन पर भी गोलियां चलाईं. बहरहाल, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी ने खुद को गोली मारी या वो किसी अन्य की गोली लगने से मारा गया.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध