Porn Racket Case : क्या है पॉर्न रैकेट केस जिसमें फिर फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
Porn Racket Case : पोर्नोग्राफी मामले ( Porn Racket Case ) में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) के पति व कारोबारी राज कुंद्रा ( Raj Kundra ) एक बार नई मुसीबत में फंसते दिखाई दे रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने पोर्नोग्राफी मामले में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस ( Money Laundering Case ) दर्ज किया है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ 2021 में पोर्नोग्राफी का मामला दर्ज किया था।
प्रवर्तन निदेशलय जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है। पोनोग्राफी का केस ( Porn Racket Case ) मुंबई पुलिस की एक एफआईआर से जुड़ा हुआ है।
पॉर्नोग्राफिक कंटेंट कारोबार करने का आरोप
बॉलीवुड दिवा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर आरोप है कि वह ऐप्स के जरिए पॉर्नोग्राफिक कंटेंट का कारोबार कर रहे थे। राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्मों को प्रोड्यूस और मोबाइल ऐप के जरिए ऑन एयर करने का मामला दर्ज है। इसे लेकर उन्हें 2021 में 60 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। इस मामले में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को लेकर भी ईडी जांच कर रही है।
पोर्न मामले में विदेश से भी जुड़े हैं राज कुंद्रा के तार
प्रवर्तन निदेशालय ने पॉर्न रैकेट ( Porn Racket Case ) से जुड़े मामले में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन से जुड़े फ्रॉड की भी जांच कर रही है। फिलहाल, दावा किया जा रहा है कि इस रैकेट के तार विदेश से भी जुड़े थे। पॉर्नोग्राफी का जाल विदेश तक फैला हुआ था। सूत्रों के मुताबिक बीते सप्ताह ईडी ने केस से जुड़े दस्तावेजों को जमा किया था और जांच प्रक्रिया तेज की थी।
पोर्न के कारोबार से जुड़े लोगों से भी होगी पूछताछ
ताजा अपडेट्स के मुताबिक कुछ दिनों के अंदर इस केस से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। इससे पहले ईडी ने मुंबई पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर की एक कॉपी ली थी। आरोपियों के खिलाफ दर्ज चार्जशीट की कॉपी भी ईडी ने मांगी थी। केस की छानबीन जारी है।
Porn Racket Case : क्या है पॉर्न रैकेट केस?
दरअसल, जुलाई 2021 में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने भी पोर्नोग्राफी कंटेंट कारोबार गैर कानूनी तरीके से करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस समय मुंबई पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि ये आरोपी पॉर्न फिल्में बनाते थे। लोगों को फिल्मों और वेब सीरीज में काम दिलाने का वादा करके ठगी करते थे। नई मॉडल्स और एक्टरों से फिल्मों में रोल दिलाने का वादा किया गया था और उनसे पॉर्न फिल्में बनाई गई थीं। इन फिल्मों की शूटिंग मड द्वीप और मलाड में अक्सा के पास किराए के बंगलों या अपार्टमेंट में हुई थी?
शूटिंग के दौरान, आरोपी अभिनेत्रियों से अलग स्क्रिप्ट के लिए शूट करने के लिए कहते थे और उन्हें न्यूड सीन शूट करने के लिए भी कहा जाता था। अगर कोई एक्ट्रेस मना करती थी तो कथित तौर पर उन्हें धमकी दी जाती थी, फिर शूटिंग का खर्चा भी मांगा जाता था। आरोप है कि इन न्यूड क्लिप को एक ऐप पर अपलोड किया जाता था। ये ऐप सब्सक्रिप्शन-आधारित थे। सब्सक्राइबर्स को कंटेंट देखने के लिए निश्चित पैसे देने पड़ते थे। मुंबई पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि पॉर्न फिल्मों के मामले में HotShots ऐप का भी इस्तेमाल किया गया था। जांच में पता चला कि राज कुंद्रा की फर्म (Viaan) ने यूके बेस्ड फर्म Kenrin से एग्रीमेंट किया है, जिसकी HotShots ऐप है। फर्म का स्वामित्व ब्रिटेन में राज कुंद्रा के करीबी के पास था। HotShots app ऐप का इस्तेमाल पॉर्न क्लिप को अपलोड करने के लिए किया गया था। बताया जा रहा है कि HotShots का स्वामित्व यूके की एक कंपनी के पास था, लेकिन इसका संचालन कुंद्रा की कंपनी वियान (Viaan) कर रही थी। राज कुंद्रा के अलावा इस मामले में उनके कंपनी के आईटी हेड रेयान थोरपे को भी गिरफ्तार किया गया था।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)