Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Prithviraj Official Trailer : धर्म के लिए अक्षय कुमार ने "पृथ्वीराज" बनकर जो कहानी कही है वह आज "बुल्डोजर और लाउडस्पीकर" के दौर में ऐसे मौजूं है

Janjwar Desk
9 May 2022 2:33 PM IST
Prithviraj Trailer : धर्म के लिए अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज बनकर जो कहानी कही है वह आज बुल्डोजर और लाउडस्पीकर पर बहस के दौर में कितना मौजूं है?
x

Prithviraj Trailer : धर्म के लिए अक्षय कुमार ने "पृथ्वीराज" बनकर जो कहानी कही है वह आज "बुल्डोजर और लाउडस्पीकर पर बहस" के दौर में कितना मौजूं है?

Prithviraj Official Trailer : फिल्म में (Prithviraj Official Trailer) अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी नजर आएंगे। सोनू सूद फिल्म में चंदवरदाई की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं...

Prithviraj Official Trailer : "धर्म के लिए जिया हूं, धर्म के लिए मरूंगा"। ये डायलॉग है यशराज की नई फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj Official Trailer) का। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की लिखी और निर्देशित बहुप्रतीक्षित ​फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj Official Trailer) जो कि एक ऐतिहासिक ड्रामा है, इसका ट्रेलर लांच कर दिया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म में (Prithviraj Trailer) अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी नजर आएंगे। सोनू सूद फिल्म में चंदवरदाई की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर बहुत शानदार हैं। धर्म को लेकर फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार की ओर से जो डायलॉग बोले गए हैं वे लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।

फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज डेट 3 जून को रखी गयी है। इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Official Trailer) और मुहम्मद गौरी के बीच के संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर, अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में अपने 30 साल के लंबे करियर में कभी इतनी बड़ी ऐतिहासिक फिल्म नहीं की. अपनी मां को याद करते हुए उन्होंने कहा, "इसलिए जब मुझसे कहा गया कि मुझे सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाना है, तो ये मेरे लिए गर्व की बात थी। ऐसा लगा कि मेरा जीवन सफल हो गया. इसलिए मैं डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी और आदित्य चोपड़ा को धन्यवाद देना चाहता हूं। ये एक एजुकेशनल फिल्म है। काश मेरी मां होती, तो उन्हें बहुत गर्व होता।

फिल्म के टीजर पर हुआ था विवाद

क्विंट की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल नवंबर में फिल्म Prithviraj Official Trailer) का टीजर रिलीज होने के बाद विवाद हुआ था। राजस्थान के राजपूत और गुर्जर समाज ने पृथ्वीराज (Prithviraj Official Trailer) को अपने-अपने समाज का सम्राट होने का दावा करते हुए ऐतराज जताया था। दोनों ही समाज के नेताओं ने अपने-अपने तथ्यों को सही होने का दावा करते हुए फिल्म मेकर्स को धमकी भी दी थी।

आज के समय में जब देश में धर्म और राष्ट्रवाद को लेकर एक नई बहस छिड़ी हुई है ऐसे में राष्ट्रवाद और धर्म से ओतप्रोत इस फिल्म (Prithviraj Official Trailer) की कहानी बहुत हद तक मौजूं हैं। अब देखना ये है कि चमचमाते सितारों से सजी चाणक्य फेम चंद्र प्रकाश द्विवेदी की यह फिल्म समाज में फिलहाल धर्म के नाम पर जो हो रहा है उसी को हवा देती है या फिर एक सकारात्मक असर छोड़ती है। वैसे महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कहानी फिल्म में बड़ी खूबसूरती से कहा गया है यह बात फिल्म के ट्रेलर में साफ तौर ​पर दिख रही है।

Next Story

विविध