Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

गोदी मीडिया के पत्रकार पर भड़के Rahul Gandhi, कहा- सरकार की दलाली मत करो, देखें वीडियो

Janjwar Desk
21 Dec 2021 10:41 PM IST
गोदी मीडिया के Journalists पर भड़के Rahul Gandhi, कहा- सरकार की दलाली मत करो, देखें वीडियो
x

गोदी मीडिया के Journalists पर भड़के Rahul Gandhi, कहा- सरकार की दलाली मत करो, देखें वीडियो

Rahul Gandhi ne Patrkar ko kaha sarkar ki Dalali mat kro: Congress नेता Rahul Gandhi मंगलवार को Journalists के सवाल पर नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में कहा कि सरकार की दलाली मत करो।

Rahul Gandhi ne Patrkar ko kaha sarkar ki Dalali mat kro: Congress नेता Rahul Gandhi मंगलवार को गोदी मीडिया के Journalists के सवाल पर नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में कहा कि सरकार की दलाली मत करो। मंगलवार को पत्रकार उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर सवाल पूछ रहे थे। जिसपर उन्होंने गुस्से में कहा कि सरकार की दलाली मत करो। इस बीच अन्य नेता नारे लगाने लगे। इस दौरान उनके साथ शिवसेना नेता संजय राउत सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

दरअसल, मंगलवार को राहुल गांधी तमाम विपक्षी दलों के नेताओं के साथ संसद भवन परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे लॉन्चिंग को लेकर सवाल किया। पत्रकार का सवाल करते ही राहुल झल्ला गए और पत्रकार को चुप करते हुए कहा कि, "यहां सरकार की दलाली मत करो, पत्रकार हो।" कांग्रेस नेता ने जब पत्रकार को दलाल कहा तो वहां मौजूद संजय राऊत समेत तमाम विपक्षी दल हस रहे थे।

Rahul Gandhi ने ट्वीट में क्या कहा था?

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था कि 2014 से पहले 'लिंचिंग' शब्द सुनने में भी नहीं आता था। Before 2014, the word 'lynching' was practically unheard of.

Rahul Gandhi ने कहा कि हमने बार-बार कहा है कि एक मंत्री के बेटे ने किसानों को जीप के नीचे कुचला है, रिपोर्ट आई है कि ये एक साजिश है, प्रधानमंत्री उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं। हम इस व्यक्ति को जेल में डाल कर दिखाएंगे, छोड़ेंगे नहीं।

हाल के दिनों में राहुल गांधी लगातार आक्रामक रहे हैं। हाल ही में जयपुर की रैली में उन्होंने कहा था कि ये देश हिंदूओं का देश है हिंदुत्ववादियों का नहीं है और आज इस देश में महंगाई, दर्द, दुख है तो ये काम हिंदुत्ववादियों ने किया है। हिंदुत्ववादियों को किसी भी हालत में सत्ता चाहिए।

Next Story