Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Rajasthan News : 'अब आप स्कूल के लिए लेट नहीं होंगी, हैपी बर्थडे मम्मी', लिखकर नाबालिग ने की आत्महत्या, यूनिफॉर्म नहीं मिलने से था नाराज

Janjwar Desk
16 July 2022 11:13 AM GMT
Rajasthan News : अब आप स्कूल के लिए लेट नहीं होंगी, हैपी बर्थडे मम्मी, लिखकर नाबालिग ने की आत्महत्या, यूनिफॉर्म नहीं मिलने से था नाराज
x

Rajasthan News : 'अब आप स्कूल के लिए लेट नहीं होंगी, हैपी बर्थडे मम्मी', लिखकर नाबालिग ने की आत्महत्या, यूनिफॉर्म नहीं मिलने से था नाराज

Rajasthan News : राजस्थान (Rajasthan News) के अलवर (Alwar) जिले में स्कूल ड्रेस ना दिलाने पर 15 साल के नाबालिक लड़के ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है...

Rajasthan News : राजस्थान (Rajasthan News) के अलवर (Alwar) जिले में स्कूल ड्रेस ना दिलाने पर 15 साल के नाबालिक लड़के ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला बहरोड़ कस्बे का है। शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि यह मेरी तरफ से मां को बर्थडे गिफ्ट है। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिक के शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

अब आप स्कूल के लिए कभी लेट नहीं होंगी...

पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने सुसाइड नोट में लिखा है कि 'अब आप स्कूल के लिए कभी लेट नहीं होंगी। दुनिया का सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट, हैप्पी बर्थ-डे मम्मी जी।' पुलिस में सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ जारी है।

दो दिन से कर रहा था स्कूल यूनिफार्म खरीदने की जिद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक की मां स्कूल में टीचर हैं। उसके पिता का कुछ साल पहले ही देहांत हो चुका है। जिसके बाद मां को विधवा कोटा में नौकरी मिली। दोनों मां बेटा किराए के मकान में रह रहे थे। बेटा 2 दिन से अपनी मां से स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने की जिद कर रहा था। मां ने भी कहा कि वह उसे ड्रेस दिलवा देंगी। बीते शुक्रवार को मां के जन्मदिन के दिन भी वह उनसे ड्रेस खरीदने की जिद करने लगा। जिस पर मां ने उसे यह कहते हुए डांट दिया कि वह स्कूल के लिए लेट हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वह शाम को वापस आकर ड्रेस दिलवा ददेंगी लेकिन यह बात बच्चे के दिल पर लग गई और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

पड़ोसियों की मदद से तोड़ा दरवाजा

जब मैं घर वापस पहुंची तो देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है। मां ने बेटे को कहीं पर आवाज लगाई लेकिन जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो मां को चिंता हुई और उन्होंने पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा। अंदर का नजारा देखते ही सभी के होश उड़ गए। नाबालिक का शव पंखे से लटका हुआ था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव के बगल में सुसाइड नोट भी पड़ा हुआ था, जिसे पढ़कर सब हैरान रह गए।

Next Story

विविध