Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Jaipur News: शारजहां से आई महिला ने अंडरगारमेंट में छुपायी थी ऐसी चीज कि देखकर अधिकारियों के उड़ गए होश

Janjwar Desk
30 Dec 2021 11:51 AM GMT
Jaipur News: शारजंहा से आई महिला ने अंडरगारमेंट में छुपाया था ऐसी चीज, अधिकारियों के उड़ गए होश
x

Jaipur News: शारजंहा से आई महिला ने अंडरगारमेंट में छुपाया था ऐसी चीज, अधिकारियों के उड़ गए होश

Jaipur News: सीमा शुल्क विभाग ने बुधवार को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर अरेबिया विमान से शरजाह से आई एक महिला के पास से 618.40 ग्राम सोना जब्त किया है, जिसे वह अंडरगारमेंट में छिपा कर ला रही थी । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

Jaipur News: सीमा शुल्क विभाग ने बुधवार को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर अरेबिया विमान से शरजाह से आई एक महिला के पास से 618.40 ग्राम सोना जब्त किया है, जिसे वह अंडरगारमेंट में छिपा कर ला रही थी । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त बी बी अटल ने बताया कि बुधवार सुबह 3.20 पर शरजाह से आई एयर अरेबिया विमान में सवार एक महिला की जांच में अंडरगारमेंट में छुपाया कर लाया गया 618.40 ग्राम वजन का सोना जब्त किया गया।


महिला की तलाशी लेने पर अंडर गारमेंट से 618. 40 ग्राम सोना मिला. सोना ब्लैक कार्बन में टेप से लपेटा हुआ था और दो पारदर्शी पॉलिथीन पाउच में पैक कर पीले रंग के दानेदार पेस्ट को अंडर गारमेंट में छुपाया गया था. महिला से मिले सोने की शुद्धता 99.50 प्रतिशत बताई गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3064172 माना जा रहा है. सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधान में पेस्ट को जब्त कर लिया गया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई चल रही है.

उन्होंने बताया कि जब्त सोने की शुद्धता 99.50 प्रतिशत है और इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख 64 हजार 172 रूपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि सोना सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध