Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Shiv Sena Crisis News : शिवसेना पर अभी फैसला ना ले चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सोमवार को अगली सुनवाई

Janjwar Desk
4 Aug 2022 12:30 PM IST
Shiv Sena Crisis News : शिवसेना पर अभी फैसला ना ले चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सोमवार को अगली सुनवाई
x

Shiv Sena Crisis News : शिवसेना पर अभी फैसला ना ले चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सोमवार को अगली सुनवाई

Shiv Sena Crisis News : शिवसेना पर दावे को लेकर आज भी सुप्रीम कोर्ट में कोई फैसला नहीं हो सका है, एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के दावों को लेकर अब अदालत में सोमवार को अगली सुनवाई होगी...

Shiv Sena Crisis News : शिवसेना पर दावे को लेकर आज भी सुप्रीम कोर्ट में कोई फैसला नहीं हो सका है| एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के दावों को लेकर अब अदालत में सोमवार को अगली सुनवाई होगी। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से भी कहा है कि वह अगले आदेश तक शिवसेना पर अलग-अलग गुटों के दावे पर कोई फैसला न ले। इस तरह शिवसेना को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं हो सका है और पार्टी पर दावे की लड़ाई लंबी खिंचती दिख रही है। अदालत ने कहा कि वह फिलहाल एकनाथ शिंदे गुट की ओर से खुद को ही असली शिवसेना की मान्यता देने की अर्जी पर फैसला न ले।

चुनाव आयोग के फैसला लेने पर रोक

एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग से मांग की है कि उनका गुट ही असली शिवसेना है और उन्हें ही पार्टी का सिंबल तीर-धनुष आवंटित किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि यदि उद्धव ठाकरे इस मसले पर जवाब देने के लिए समय मांगता है तो फिर उसे यह मौका मिलना चाहिए। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि अब इस मामले पर 8 अगस्त यानी सोमवार को सुनवाई की जाएगी।

5 जजों की सैंवधानिक बेंच के पर भेजे जाने पर विचार

बता दें कि अदालत ने यह भी कहा कि 8 अगस्त को हम इस बात पर भी विचार करेंगे कि क्या इस मामले को 5 जजों की संवैधानिक बेंच के समक्ष भेजा जाना चाहिए या नहीं। सुनवाई के दौरान एकनाथ शिंदे गुट के वकीलों ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने पद से इस्तीफा दे दिया था और राज्य को लंबे समय तक सरकार के बिना नहीं रखा जा सकता था। यही नहीं शिंदे गुट ने कहा कि उनके पास बहुमत है इसीलिए उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं उद्धव ठाकरे का पक्ष रख रहे कपिल सिब्बल ने कहा कि इस मसले को संवैधानिक बेंच में भेजना जरूरी नहीं है। यह बेंच भी मामले की सुनवाई कर सकती है।

Next Story

विविध