स्मृति ईरानी की बेटी ने शराब का लाइसेंस लेने के लिए किया फर्जीवाड़ा, गोवा एक्साइज कमिश्नर ने जारी किया नोटिस
Smriti Irani के पति से जुड़ी फर्म से गोवा कैफे को मिला लाइसेंस, आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा
Goa News : शराब लाइसेंस फर्जीवाड़े ( liquor license fraud ) को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani) मुश्किल में फंस गई हैं। नॉर्थ गोवा ( North goa ) के आसागांव में केंद्रीय मंत्री की बेटी जोइश ईरानी ( joish irani ) द्वारा चलाए जाने वाला बार पर गलत तरीके से मर चुके व्यक्ति के नाम पर शराब के लाइसेंस रिन्यू कराने का आरोप लगा है। इस मामले में उनकी बेटी को गोवा एक्साइज कमिश्नर ( Excise Commissioner ) ने नोटिस ( Notice ) जारी है। दूसरी कांग्रेस नेता अलका लांबा ( Alka Lamba ) ने उनसे सवाल पूछा है - क्या आप इसका जवाब दोगी या भागोगी।
फर्जी दस्तावेज के आधार पर लाइसेंस हुआ जारी
इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब 21 जुलाई को गोवा के आबकारी आयुक्त, नारायण एम गाड ने वकील एरेस रोड्रिग्स द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर जोइश ईरानी द्वारा संचालित सिली सोल्स कैफे और बार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एरेस रोड्रिग्स ने आरोप लगाया है कि शराब लाइसेंस ( ( liquor license fraud ) ) प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेज ( fake certificate ) पेश किए गए।
29 जुलाई को जोइश ईरानी को देना होगा जवाब
नॉर्थ गोवा एक्साइज कमिश्नर की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि पिछले महीने लाइसेंस रिन्यू कराया गया है, जबकि पिछले साल मई महीने में ही लाइसेंस होल्डर की मौत हो चुकी है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन 22 जून, 2022 को एंथनी दगामा के नाम से किया गया था। जबकि पिछले साल मई में दगामा की मौत हो गई थी। आबकारी विभाग ने कहा कि आवेदन लाइसेंस धारक की ओर से किसी और ने हस्ताक्षर किया था और कहा था कि कृपया इस लाइसेंस को 2022-23 के लिए रिन्यू करें। वह उक्त लाइसेंस को छह महीने के भीतर स्थानांतरित करा देगा। अब इस मामलो में 29 जुलाई को सुनवाई होनी है।
अलका ने पूछा सवाल, अभी तक स्मृति ईरानी ने नहीं दिया जवाब
Goa news : अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा ( Alka Lamba ) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है कि क्या यह सच है कि आपकी बेटी ( Joish Irani ) ने फर्जीवाड़ा ( fraud ) कर एक मरे हुए व्यक्ति के नाम से गोवा में शराब परोसने का लाइसेंस ( liquor license fraud ) हासिल किया, जिस पर उन्हें एक्साइज कमिश्नर ने नोटिस भेजा है? अभी तक अपनी बेटी पर लगे आरोपों का जवाब स्मृति ईरानी ने नहीं दिया है।