Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

#sneha_dubey पहले की लिखी स्क्रिप्ट से पाक PM को कोसकर सुर्खियां बनी इस अमेरिकी अफसर ने #AnjanaOm Kashyap की थू-थू करा दी

Janjwar Desk
26 Sep 2021 11:39 AM GMT
pm modi visit us
x

(बेइज्जती की झिझक को हंसी से दूर करती अंजना ओम कश्यप)

#sneha_dubey : कमर चीमा ने आगे कहा, ऐसा लग रहा है जैसे प्रधानमंत्री मोदी की वाशिंगटन डीसी में कहीं शादी हो रही है, और आप लोग किसी गेस्ट हाउस के बाहर खड़े होकर प्रसारण कर रहे हैं...

#sneha_dubey (जनज्वार ब्यूरो) : बेचारी भारतीय मीडिया प्रधानमंत्री मोदी के चऱण पखारते पखारते कल एक ही कटेंट हाथ लगा था। स्नेहा दुबे। स्नेहा दुबे ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री को जमकर धोया। हालांकि उसकी स्क्रिप्ट (Scripted) पहले से लिखी रखी हुई थी। लेकिन भारत के टीवी चैनलों को तब जब मोदी जी अमेरिका में हैं, इस अफसर का गुणगान करने का मौका मिल गया।

दरअसल, देश का मीडिया जताना चाह रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के पहुँचते ही अमरीकी अफसर स्नेहा दुबे (Sneha Dubey) ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री को खरी-खोटी सुनाई। मीडिया इस खरी खोटी को प्रधानमंत्री से जोड़कर महिमामंडन करना चाह रहा था। और तो खुद आज तक की स्टार एंकर इसी चक्कर में स्नेहा दुबे के कमरे में लाइव होकर घुसी भी थी। लेकिन सब गड़बड़ा गया। अमेरिकी महिला अफसर ने अंजना को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

अंजना ओम कश्यप महज वहीं नहीं रूकी। पूरे यात्रा में जितनी बेइज्जती अंजना ओम कश्यप ने कराई है उतनी बेइज्जती भारत में किसी पत्रकार के पिटने पर भी नहीं होती होगी। इस दौरान वाशिंगटन से रिपोर्टिंग (Washington Reporting) करते हुए आज तक में कई लोगों को बतौर गेस्ट बिठाया गया। जिससे कश्यप वहां से बात कर रही थीं। वहां का फर्जी जश्न गिना बता रही थीं।

एक के बाद एक कई गेस्ट ने अंजना ओम कश्यप को जमकर लताड़ लगाई। इस दौरान पाकिस्तान का एक राजनीतिक विश्लेषक कमर चीमा (Kamar Cheema) को भी बिठाया गया था। अंजना ने उससे बात करते हुए पूछा 'मोदी आज अमेरिका में हैं, जश्न का माहौल है, पाकिस्तान इस मुकाबले में कहां है। यहीं अंजना ने चीन का नाम लेकर भी गलती कर दी। उनने कहा की चीन में लोगों को नींद नहीं आ रही होगी।'

पाक विश्लेषक ने बोलना शुरू किया तो अंजना कश्यप (Anjana Om Kashyap) को उसकी आवाज बंद करानी पड़ी। पाक विश्लेषक कमर चीमा ने कहा 'आपको पता है आप क्या बोल रहे हो, कहां रहते हो आप लोग। पाकिस्तान का भारत से हमेशा मुकाबला रहेगा, सैंकड़ों साल तक मुकाबला रहेगा। और कहां आपलोग चीन की बात कर रहे हो, चीन अमेरिका का मुकाबला कर रहा है। आप लोग ऐसे दिखा रहे हो जैसे ना जाने क्या हो गया हो।'

कमर चीमा ने आगे कहा, ऐसा लग रहा है जैसे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की वाशिंगटन डीसी में कहीं शादी करने गए हैं, और आप लोग किसी गेस्ट हाउस के बाहर खड़े होकर प्रसारण कर रहे हैं। क्या खुशियां और किस बात की खुशियां मना रहे हैं लोग। इतनी छिछोरी हरकतें कर रहे हैं बीजेपी और आरएसएस (BJP & RSS) के लोग, और आप लोग किसी गांव में बैठकर खुशियां मना रहे हैं।। जिसके बाद अंजना ओम कश्यप को कमर चीमा की आवाज बंद करा देनी पड़ी।'

Next Story

विविध