Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट के वकील को मिला धमकी भरा पत्र, कहा - अल्लाह का पैगाम है विनीत जिंदल, तेरा सिर भी तन से होगा जुदा

Janjwar Desk
27 July 2022 9:34 AM IST
सुप्रीम कोर्ट के वकील को मिला धमकी भरा पत्र, कहा - अल्लाह का पैगाम है विनीत जिंदल, तेरा सिर भी तन से होगा जुदा
x

सुप्रीम कोर्ट के वकील को मिला धमकी भरा पत्र, कहा - अल्लाह का पैगाम है विनीत जिंदल, तेरा सिर भी तन से होगा जुदा

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को एक पत्र के जरिये जिहादियों ने जान से मारने की धमकी दी।

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद अपमान से जुड़े विवाद मामले को लेकर जिहादियों की ओर से जारी मुहिम सिर तन से जुदा पर अमल का सिलसिला अभी थमा नहीं है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ( supreme court ) में प्रैक्टिस कर रहे एक वकील को जान से मारने की धमकी मिली है। विनीत जिंदल ( Vineet Jindal ) नाम के अधिवक्ता ने धमकी भरा पत्र मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ( Delhi police ) से संपर्क किया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। पत्र में लिखा गया है कि अल्लाह का पैगाम है विनीत जिंदल, तेरा सिर भी तन से जुदा होगा।

सुप्रीम कोर्ट ( Supreme court ) के अधिवक्ता विनीत जिंदल ( Vineet jindal ) ने इस धमकी के बाद तुरंत दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) को इस बात की जानकारी दी। दिल्ली पुलिस सूचना मिलने के बाद से इस मामले की तहकीकात में जुट गई है। डीसीपी नॉर्थ ईस्ट उषा रंगनानी के मुताबिक अभी हमें पीसीआर कॉल मिली है, इसकी जांच करेंगे। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि विनीत जिंदल को पहले से ही दिल्ली पुलिस ने सिक्योरिटी दी हुई है, उनकी सुरक्षा में एक PSO दिल्ली पुलिस का तैनात किया गया है। खबर तो ये भी है कि एक और PSO की मांग कुछ दिन पहले जिंदल ने की थी।

सीसीटीवी में कैद नहीं हुआ पर्चा फेंकने वाले का चेहरा

अधिवक्ता विनीत जिंदल ( Advocate Vineet Jindal ) से बताया है कि उनके घर में एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। वो 24 घंटे काम करता है लेकिन पर्चा फेंकने वाले का चेहरा कैमरे में कैद नहीं हो पाया है। ऐसे में पुलिस को आरोपी ढूंढने में ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

आज जिहादियों ने मेरा भी सर तन से जुदा करने की धमकी दी। मेरे घर पर एक पत्र के जरिये ये धमकी दी गई है। पत्र में लिखा है — मेरी व मेरे परिवार की जान को ख़तरा है। ये बात पहले ही दिल्ली पुलिस मान चुकी है।

इससे पहले भी कई को मिल चुकी है धमकियां

इससे पहले नूपुर शर्मा मामले में कुछ लोगों को 'सर तन से जुदा' जैसी धमकियां मिली थीं नूपुर शर्मा ( Nupur sharma ) के लिए 'सर तन से जुदा' जैसा विवादित बयान देने वाले गौहर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले गाजियाबाद में भी एक वकील को 'सर तन से जुदा' वाली धमकी दी गई थी उसका गुनाह सिर्फ ये था कि उसने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। कन्हैया लाल की हत्या की निंदा। दूसरे राज्यों में भी इसी तर्ज पर लोगों को धमकियां मिली हैं। ये सभी या तो नूपुर के समर्थक के तौर पर देखे गए हैं या फिर उन्होंने हाल के दिनों में उदयपुर या फिर अमरावती हत्याकांड पर कोई टिप्पणी की है। विनीत जिंदल को ये धमकी क्यों दी गई है, अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है।

Next Story

विविध