Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Delhi News Today: कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे की हत्या के खिलाफ हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, जंतर-मंतर और मंडी हाउस में निकाला मार्च

Janjwar Desk
9 July 2022 12:59 PM IST
Delhi News Today: कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे की हत्या के खिलाफ हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, जंतर-मंतर और मंडी हाउस में निकाला मार्च
x

Delhi News Today: कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे की हत्या के खिलाफ हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, जंतर-मंतर और मंडी हाउस में निकाला मार्च

विरोध प्रदर्शन में शामिल संगठनों ने इस आयोजन को संविधान संकल्प यात्रा नाम दिया है। प्रदर्शन में VHP के साथ और भी कई संगठन शामिल हैं। मार्च के दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल संगठनों ने नारा भी लगाया 'देश संविधान से चलेगा, शरीयत या जिहाद से नहीं'।

Delhi News Today: दिल्ली के मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक सिर कलम गैंग के खिलाफ मार्च निकाला जा रहा है। विरोध प्रदर्शन में शामिल संगठनों ने इस आयोजन को संविधान संकल्प यात्रा नाम दिया है। प्रदर्शन में VHP के साथ और भी कई संगठन शामिल हैं। मार्च के दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल संगठनों ने नारा भी लगाया 'देश संविधान से चलेगा, शरीयत या जिहाद से नहीं'।

आरोपी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल

अमरावती में दवा की दुकान चलाने वाले उमेश कोहले की 21 जून की रात को घर लौटते समय हत्या कर दी गई। पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन करने वाले पोस्ट साझा करने के लिए कोल्हे की हत्या कर दी गई। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने एक अदालत में कहा कि महाराष्ट्र के अमरावती में दवाई की दुकान चलाने वाले उमेश कोल्हे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे।

आरोपियों को राजसमंद के भीम क्षेत्र में पकड़ा गया था

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान का सोशल मीडिया पर समर्थन करने पर उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की दो मुस्लिम युवकों ने धमकी के बाद 28 जून को चाकू से हमला कर निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपियों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। दोनों आरोपियों को राजसमंद के भीम क्षेत्र में पकड़ा गया था।

लोगो ने वंदे मातरम जय श्री राम भारत माता की जय के लगाए नारे

दिल्ली के मंडी हाउस से जंतर मंतर तक निकल रहे संकल्प मार्च के दौरान लोगो ने वंदे मातरम जय श्री राम भारत माता की जय के नारे लगाए। मार्च में लोगो के हाथ में तिरंगा झंडा के साथ भगवा झंडा भी है। मार्च को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। मार्च में शामिल लोगो की मांग है कि भारत संविधान से चलेगा शरीयत से नहीं। वही मार्च में बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा भी शामिल हैं। संकल्प मार्च को लेकर बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि यह हिंदुओं का एक रोष है। उन्होंने कहा कि 'इस मार्च के जरिए एक ही मांग है कि भारत को शरीयत से नहीं चलने देंगे बल्कि भारत संविधान से चलेगा'। कपिल मिश्रा ने कहा कि 'कन्हैयालाल और उमेश की जो हत्या की गई है उसको कुछ लोगों ने जो जस्टिफाई किया है जोकि गलत है यह मार्च उसी के खिलाफ है'।

कुछ लोग गलत संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि 'पिछले कुछ दिनों से देश में कुछ लोग यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि देश शरीयत से चलेगा संविधान से नहीं चलेगा। उनको यह जवाब देने के लिए मार्च है' उन्होंने कहा कि लोग अगर विचारधारा पसंद नहीं करते हैं तो गला काट देते हैं। गला काटने पर पांच लाख का इनाम घोषित किया जा रहा है। इसी के खिलाफ पर शांतिपूर्ण संकल्प मार्च के जरिए संदेश देने की कोशिश है कि देश संविधान से चलेगा ना की शरीयत से चलेगा।

Next Story