UP Election 2022 : योगी ने पूछा जिन्होने रामभक्तों पर गोली चलवाई क्या हम-आप माफ कर देंगे, CM को मिला ईंट का पत्थर सरीखा जवाब
(योगी आदित्यनाथ-फाइल फोटो)
UP Election 2022 (जनज्वार) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा। योगी ने ट्वीट कर कहा कि, भाइयों-बहनों, जिन लोगों ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं, क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे? अपने इस ट्वीट के बाद योगी पर सवालों की बौछार हो रही है।
भाइयों-बहनों!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2021
जिन लोगों ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं, क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?
पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने योगी को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'भाइयों-बहनों! जिन लोगों ने लखीमपुर खीरी के किसानों पर गाड़ियाँ चढ़ा दीं, क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे? जिन लोगों ने हाथरस की हमारी बहन को आधी रात में जला दिया, क्या आप और हम उनको माफ़ कर देंगे?'
भाइयों-बहनों!
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) October 22, 2021
जिन लोगों ने लखीमपुर खीरी के किसानों पर गाड़ियाँ चढ़ा दीं, क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?
जिन लोगों ने हाथरस की हमारी बहन को आधी रात में जला दिया, क्या आप और हम उनको माफ़ कर देंगे?
योगी ने इससे पहले राजधानी के पंचायतीराज सभागार और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में भी कुछ ऐसा ही कहा था, उनने कहा कि 2 नवंबर 1990 को प्रदेश में भाजपा की सरकार होती तो अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलाने का दुस्साहस कोई नहीं करता। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि रामद्रोहियों ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई, हमें याद रखना होगा कि जो राम के नहीं हो सकते वे हमारे किसी काम के नहीं।
69,000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला करने और 18,000 ओबीसी एससी टीचर की नौकरी लूट लेने वाले को कौन सी सजा देनी चाहिए। चुन चुन कर ठाकुरवाद करने वाले को कौन सी सजा देनी चाहिए? एक निकम्मे प्रशासक की क्या सजा होनी चाहिए?
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) October 22, 2021
सीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो हर एक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान होगी। व्यापार में शांति और सौहार्द का महत्व व्यापारी वर्ग समझता है। पहले गुंडा टैक्स वसूला जाता था, संपत्ति पर कब्जा किया जाता था, लेकिन कोई उनके खिलाफ बोलता नहीं था। व्यापारी समाज सबसे ज्यादा पीड़ित था।
भाइयों - बहनों!
— रविश कुमार (Parody)🤝 (@sach_ki_Aawaz) October 23, 2021
जिसने किसानों को गाड़ी से कुचला क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?
उन्होंने कहा कि यह देखना होगा कि शांति और सौहार्द के दुश्मन कौन हैं। जब भी उनके हाथ में सत्ता आएगी तो पेशेवर अपराधी और माफिया निर्दोष लोगों व व्यापारियों के जीवन पर खतरे की तरह मंडराएंगे। लेकिन बीते साढ़े चार साल में कोई माफिया खुलेआम नहीं घूम सकता है, किसी व्यापारी की संपत्ति पर कब्जा नहीं कर सकता है।
भाइयों-बहनों!
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) October 22, 2021
जिन लोगों ने सोनभद्र में आदिवासियों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?
जिन लोगों ने लखीमापुर में किसानों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?
जिन लोगों ने हाथरस की बेटी का रात में अंतिम संस्कार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?
ट्राइबल आर्मी के हंसराज मीना लिखते हैं, भाइयों-बहनों! जिन लोगों ने सोनभद्र में आदिवासियों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे? जिन लोगों ने लखीमपुर में किसानों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे? जिन लोगों ने हाथरस की बेटी का रात में अंतिम संस्कार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?