Auraiya News:औरैया में कारोबारी, उनकी पत्नी और बेटे के गोली लगने से हुई मौत, हत्या या फिर आत्महत्या में उलझी पुलिस

Auraiya News:औरैया में कारोबारी, उनकी पत्नी और बेटे के गोली लगने से हुई मौत, हत्या या फिर आत्महत्या में उलझी पुलिस
Auraiya News: यूपी के औरैया में बड़े कारोबारी की गुरुवार सुबह गोली लगने से संदीप पोरवाल,उनकी पत्नी मीरा व बडे़ बेटे शिवम की मौत हो गई। घटना के पीछे हत्या या फिर आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस उलझ गई है। मौत उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली लगने से हुई। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
औरैया के गुरुहाई मोहल्ला में रहने वाले बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी, महाविद्यालय प्रबंधक, अन्य कई व्यापारों के कारोबारी उनकी पत्नी और विवाहित बेटे का शव घर के अंदर पड़े मिले। पुलिस की जांच में तीनों को गोली लगने से मौत की बात सामने आई है।
संदीप पोरवाल (47), पत्नी मीरा (44) और बड़े बेटे शिवम (24) और छोटे बेटे ओमजी के साथ रहते थे। गुरुहाई मोहल्ले में ही बने मकानों में उनके दो भाई भी परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार की सुबह मकान की दूसरे मंजिल पर संदीप, उनकी पत्नी मीरा और बेटे शिवम का शव मिलने से सनसनी फैल। तीनों को गोली लगी थी। जानकारी होने का बाद घरवालों में चीख पुकार मच गई तो पड़ोसी भी एकत्र हो गये।
सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव सहित सदर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची । पुलिस के मुताबिक दंपती व पुत्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा अक्सर होता था, घटना के पीछे यह भी कारण माना जा रहा है। पुलिस छोटे बेटे ओमजी से पूछताछ कर रही है। ओमजी इंटरमीडिएट का छात्र है और घटना के समय वह पहली मंजिल में कमरे में था। पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद संदेह जताया है कि संदीप ने पहले पत्नी व बेटे को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली।
पुलिस की प्राथमिक जांच में घटना बुधवार देर रात और गोली लगने से तीनों की मौत कही जा रही है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि है हत्या है या आत्महत्या। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
एसपी का कहना है पूरे मामले की जांच जारी है, साक्ष्यों के तहत ही किसी निष्कर्ष तक पहुंचा जाएगा। घटना से शहर का अधिकांश बाजार बंद है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे। व्मापारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले के खुलासे करनेकी बात कही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी।











