Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Corona Booster Dose: वाराणसी डेढ़ साल पहले मर चुके व्यक्ति को लगा दिया कोरोना बूस्‍टर डोज- मोबाइल में मैसेज आते लोग हैरान

Janjwar Desk
4 Aug 2022 4:51 PM IST
Corona Booster Dose: वाराणसी डेढ़ साल पहले मर चुके व्यक्ति को लगा दिया कोरोना बूस्‍टर डोज- मोबाइल में मैसेज आते लोग हैरान
x
Corona Booster Dose: कोरोना बूस्टर डोज लगाने में स्वास्थ्य विभाग बड़ा खेल कर रहा है। करीब डेढ़ साल पहले दिवंगत हो चुके एक व्यक्ति को कागजों में कोरोना टीके की बूस्‍टर डोज लगा दी गई। मृतक के घर वालों के पास मैसेज पहुंचा तो वे हैरान रह गए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है।

Corona Booster Dose: कोरोना बूस्टर डोज लगाने में स्वास्थ्य विभाग बड़ा खेल कर रहा है। करीब डेढ़ साल पहले दिवंगत हो चुके एक व्यक्ति को कागजों में कोरोना टीके की बूस्‍टर डोज लगा दी गई। मृतक के घर वालों के पास मैसेज पहुंचा तो वे हैरान रह गए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है।

संजय कुमार सिंह (52) की मौत 21 दिसंबर 2021 को हुई थी। परिजनों के मोबाइल नंबर पर आदमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मंगलवार को संजय कुमार को बूस्टर डोज लगने का मैसेज आया। मैसेज के साथ पहुंचे सर्टिफिकेट में अनुपमा त्रिपाठी द्वारा टीका लगाने की जानकारी दर्ज है। इस तरह के मैसेज तमाम लोगों के पास आ रहे है।


लोग इसकी शिकायत कोविड कमांड सेंटर और सीएमओ कार्यालय में कर रहे हैं। सबसे ज्यादा शिकायतें आदमपुर पीएचसी की हैं स्वास्थ्य महकमा भी ऐसे मैसेज से हैरान है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. निकुंज वर्मा ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी से ऐसा हो रहा है। टीकाकरण प्रभारी डॉ. एके पांडेय ने बताया कि इस तरह के मैसेज से लोग परेशान न हों। कोविड पोर्टल पर रिवोक विकल्प चुनकर इसे हटा सकते हैं। उन्होंने कहा, कोई किसी भी केन्द्र पर टीका लगवा सकता है, उसे मना नहीं किया जाएगा। अगर कहीं समस्या आती है तो जिला प्रतिरक्षण अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं।

इसी तरह का मैसेज उन्नाव जिले के रामनाथ खेड़ा गांव निवासी गौडचन्द्र अवस्थी के पास पहुंचा है। उनके दो बेटे मृदुल मोहन(13) व शिव मोहन(12) के कोरोना टीका लगने का मैसेज पहुंचा है। इस तरह के मैसेज आने से लोग हैरान है। फतेहपुर जिले के बिंदकी निवासी नवीन ने कुछ इसी तरह की आपत्ति जताई है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध