Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Lucknow News : अपर्णा यादव को वाट्सएप कॉल पर मिली जान से मारने की धमकी, सकते में पूरा परिवार

Janjwar Desk
15 Jun 2022 1:06 PM GMT
Lucknow News : अपर्णा यादव को वाट्सएप कॉल पर मिली जान से मारने की धमकी, सकते में पूरा परिवार
x

Lucknow News : अपर्णा यादव को वाट्सएप कॉल पर मिली जान से मारने की धमकी, सकते में पूरा परिवार

Lucknow News : भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव को वाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली।

Lucknow News : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव ( Aparna yadav ) को वाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी ( threat Call ) मिली है। यह धमकी किसी अज्ञात ने व्यक्ति ने दी है। आरोपी ने 72 घंटे में उन्हें जान से उड़ाने की धमकी दी है। अपर्णा यादव ( Aparna yadav ) को मिली धमकी के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।

कॉलर को ट्रैक करने में जुटी यूपी पुलिस

भाजपा नेता अपर्णा यादव ( Aparna Yadav ) को धमकी की खबर फैलते ही यूपी पुलिस एक्टिव हो गई। अपर्णा के सुरक्षाकर्मियों ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी है। पुलिस एफआईआर ( FIR ) दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। यूपी पुलिस सर्विलांस सेल की मदद से उस नंबर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, किस नंबर से उनको धमकी दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। अचानक मिली जान से मारने की धमकी के बाद से पुलिस अलर्ट मोड में है। साथ ही अर्चना यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कौन हैं अपर्णा यादव?

अपर्णा यादव बिष्ट ( Aparna yadav ) पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव और उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। प्रतीक और अपर्णा ने 2011 में शादी की और उनकी एक बेटी है। अपर्णा ने मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंधों और राजनीति में एमए पास हैं। अपर्णा यादव ने सपा की विचारधारा से अलग हटकर मोदी सरकार की नागरिकता कानून, धारा 370 के उन्मूलन, राम मंदिर निर्माण जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार की नीतियों का समर्थन किया है। मार्च, 2022 में संपन्न विधानसभा चुनाव से पहले वो सपा को छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं थी।


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध