Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Lucknow News : भागीरथ अपार्टमेंट के बेसमेंट में नर्स का हुआ मर्डर या उसने किया सुसाइड, पुलिस के पास नहीं है जवाब

Janjwar Desk
26 July 2022 3:36 PM IST
Lucknow News : भागीरथ अपार्टमेंट के बेसमेंट में नर्स का हुआ मर्डर या उसने किया सुसाइड, पुलिस के पास नहीं है जवाब
x

Lucknow News : भागीरथ अपार्टमेंट के बेसमेंट में नर्स का हुआ मर्डर या उसने किया सुसाइड, पुलिस के पास नहीं है जवाब

Lucknow News : लखनऊ पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि नर्स का मर्डर हुआ या उसने ने मजबूर होकर सुसाइड किया। अगर ये हत्या है तो उसे यहां पर किसने बुलाया।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) की राजधानी लखनऊ ( Lucknow ) के भागीरथी एंक्लेव एक सनसनीखेज हत्या ( sensational Murder ) का मामला सामने आया है। घटना सामने आने के बाद से भागीरथी एन्क्लेव के लोग दहशत में हैं। बेसमेंट में एक नर्स ( Nurse murder ) का शव संदिग्ध हालात में मिलना भी पुलिस ( Lucknow Police ) के लिए भी एक रहस्य है। अभी तक पुलिस यह तय नहीं कर पाई है​ कि नर्स का मर्डर हुआ या उसने किसी कारण से सुसाइड किया है। अभी तक ही जांच में नर्स की चप्पल अपार्टमेंट के 14वें माले पर मिली। लखनऊ पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि नर्स का मर्डर हुआ या उसने ने मजबूर होकर सुसाइड ( Nurse murder or suicide ) किया।

यह घटना लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के भागीरथी एंक्लेव की है। भागीरथी एंक्लेब के बेसमेंट में मेदांता अस्पताल की नर्स 23 वर्षीय राशि मिश्र का शव संदिग्ध हालात में मिला। उसकी चप्पल अपार्टमेंट के 14वें माले पर मिली। सीसीटीवी फुटेज में वह घटना से कुछ देर पहले लिफ्ट से 14वीं मंजिल पर अकेले जाती दिखी। पुलिस को शुरुआती जांच के आधार पर हत्या की आशंका ज्यादा है। हालांकि, पुलिस अभी साफ नहीं कर पा रही है कि राशि की हत्या कर किसी ने शव नीचें फेंका है या उसने खुद 14वें माले से कूद कर जान दी है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई होगी।

बता दें कि अवध विहार में बने भागीरथी एंक्लेव में दोपहर करीब दो बजे बेसमेंट में नर्स का शव मिलते ही हड़कंप मच गया। अपार्टमेंट के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। राशि का पैर टूट चुका था और सिर के पिछले हिस्से से खून भी बह रहा था। नर्स की पहचान उससे मिले आधार कार्ड से हुई। एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि राशि के पिता राजेश मिश्रा की आलमबाग में चाय की दुकान है। राशि ने ऐरा मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की थी। इसी 21 जुलाई को मेदांता में नर्स की नौकरी शुरू की थी। वह गोमतीनगर विस्तार स्थित अस्पताल के हॉस्टल में रहती थी।

राशि की हत्या कर शव फेंकने की आशंका

भागीरथी अपार्टमेंट में लगे कैमरों की फुटेज से पता चला है कि राशि करीब पौने 12 बजे लिफ्ट से 14वें फ्लोर पर जाती दिखी। उसने अपनी पीठ पर एक बैग टांग रखा था। उसकी चप्पल ऊपर ही हवा निकालने के लिए बनी डक के पास पड़ी मिली। बैग में दो मोबाइल मिले हैं। स्थानीय लोगों ने कहना है कि अगर राशि गिरी होती तो उसके सिर पर गंभीर चोट आई होती और काफी खून बहा होता। जबकि ऐसा नहीं है। जिस माले पर वह गई वहां पर कोई नहीं रहता है। इससे लगता है कि कोई उसे जानकर वहां ले गया। उसकी हत्या करने के बाद शव दूसरे या तीसरे माले से नीचे फेंक दिया होगा।

एडीसीपी का दुराचार से इनकार

फिलहाल पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह पूरी तरह से साफ होगी। अपार्टमेंट के कुछ और फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एडीसीपी ने दुराचार से इनकार किया है। अहम सवाल यह है कि राशि सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्यों गई, किसी मिलने गई थी, कौन जानता था उसे और किसने की उसकी हत्या? राशि के पिता का कहना है ​उनका जानने वाला वहां पर कोई नहीं रहता है। बेटी ने भी कभी इस बारे में नहीं बताया। वह यहां क्यों आई? इस बारे में घर वाले कुछ नहीं बता सके।

Next Story

विविध