Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Meerut News: 14 साल का लड़का बंदूक के साथ ले रहा था, फिर ऐसा हुआ, घर में मच गया कोहराम

Janjwar Desk
29 Nov 2021 5:59 AM GMT
Meerut News: 14 साल का लड़का बंदूक के साथ ले रहा था, फिर ऐसा हुआ, घर में मच गया कोहराम
x
Meerut News: सेल्फी (Selfie) लेनी थी. एक लोडेड बंदूक उसके हाथ लग गई. सेल्फी के लिए बंदूक माथे से लगाई, फिर जो कांड हुआ, उससे परिवार सदमे में चला गया है.

Meerut News: सेल्फी (Selfie) लेनी थी. एक लोडेड बंदूक उसके हाथ लग गई. सेल्फी के लिए बंदूक माथे से लगाई, फिर जो कांड हुआ, उससे परिवार सदमे में चला गया है. 14 साल के बच्चे ने सेल्फी लेने के दौरान गलती से बंदूक अपने माथे पर मार दी. इससे तत्काल ही उसकी मौत हो गई. मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के मेरठ के लिसारी गेट इलाके का है. यहां लोडेड गन के साथ सेल्फी लेने के दौरान 14 साल के लड़के ने गलती से खुद को सिर में गोली मार ली. 14 साल का उवैश अहमद गोलीयों से भरी हुई बंदूक के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. उसने बंदूक को अपने सिर में रखा और सेल्फी के लिए पोज दिए, तभी अचानक से गोली चल गई. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

कोतवाली के सर्कल ऑफिसर (CO) अरविंद चौरसिया ने संवाददाताओं से कहा कि पीड़ित के बड़े भाई सुहैल हाल ही में चोरी के एक मामले में जेल में बंद है, और उसका आपराधिक इतिहास है. बन्दूक शायद उसी का था. इस बात का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि उवैश को हथियार कैसे मिला. पुलिस ने कहा कि जांच से पता चला है कि लड़के ने गलती से ट्रिगर दबा दिया था. लड़के के पिता ने कहा कि मेरे बेटे की कोई दुश्मनी नहीं थी और मैं इस दुखद घटना के बाद पूरी तरह सदमे की स्थिति में हूं.

आप को बता दें उत्तर प्रदेश के मेरठ में लोडेड गन के साथ सेल्फी लेने के दौरान 14 साल के लड़के ने गलती से खुद को सिर में गोली मार ली। 14 साल के उवैश अहमद एक भरी हुई बंदूक के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे और उन्होंने इसे अपनी कनपटी में रख दिया और सेल्फी के लिए पोज दिए। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

कोतवाली के सर्कल ऑफिसर (सीओ) अरविंद चौरसिया ने संवाददाताओं से कहा, "पीड़ित के बड़े भाई सुहैल हाल ही में चोरी के एक मामले में जेल में बंद हैं और उनका आपराधिक इतिहास था। बन्दूक शायद उसी की थी। इस बात का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि उवैश को हथियार कैसे मिला।"

पुलिस ने कहा कि उनकी जांच से पता चला है कि लड़के ने गलती से ट्रिगर खींच लिया था। इस बीच लड़के के पिता ने कहा, "मेरे बेटे की कोई दुश्मनी नहीं थी और मैं इस दुखद घटना के बाद पूरी तरह सदमे की स्थिति में हूं।"

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध