Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Noida News : क्राइम शो 'कबूल है' से इंस्पायर्ड लेडी किलर करने वाली थी सीरियल मर्डर, पहली हत्या के बाद चली खुद के मौत की चाल

Janjwar Desk
3 Dec 2022 5:21 PM GMT
Noida News : क्राइम शो कबूल है से इंस्पायर्ड लेडी किलर करने वाली थी सीरियल मर्डर, पहली हत्या के बाद चली खुद के मौत की चाल
x
Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक ऐसी लेडी किलर क़ो हिरासत में लिया है जो अपराध बेस्ड शो 'कबूल है' को देखकर सीरियल मर्डर करने की फिराक में थी। पुलिस ने लेडी किलर के साथ उसके प्रेमी क़ो भी अरेस्ट किया है। पुलिस की पूछताछ में लेडी किलर और उसके प्रेमी ने हैरान करने वाली बातें बताईं हैं। उनका इरादा अभी और कई कत्ल करने का था।

Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक ऐसी लेडी किलर क़ो हिरासत में लिया है जो अपराध बेस्ड शो 'कबूल है' को देखकर सीरियल मर्डर करने की फिराक में थी। पुलिस ने लेडी किलर के साथ उसके प्रेमी क़ो भी अरेस्ट किया है। पुलिस की पूछताछ में लेडी किलर और उसके प्रेमी ने हैरान करने वाली बातें बताईं हैं। उनका इरादा अभी और कई कत्ल करने का था।

पुलिस के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के बढ़पुरा गांव की रहने वाली 26 साल की पायल ने खौफनाक साजिश रची थी। पायल ने पहले फेसबुक पर अजय नाम के लड़के से दोस्ती की और उसे प्रेम के जाल में फांसा और फिर अपने माता-पिता की सुसाइड का बदला लेने के लिए प्रेमी अजय ठाकुर के माध्यम से अपने कद-काठी की हेमा को अपने घर बुलाया और अजय के साथ मिलकर उसका कत्ल कर उसे अपने कपड़े पहना दिए। उसके चेहरे को जला दिया और अपनी आत्महत्या का नाटक रचकर कई रिश्तेदारों को फंसाने के लिए एक सुसाइड नोट लिख खुद प्रेमी के साथ गायब हो गई।

हेमा के गायब होने से परेशान उसके परिवार वाले उसकी तस्वीर लेकर पुलिस चौकी और थाने का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था। जब इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से हेमा के फोन लोकेशन को ट्रेस किया गया तो पता चला कि आखिरी कॉल अजय ठाकुर नाम के एक शख्स ने की है। पुलिस ने जब अजय ठाकुर को पकड़ा तो यह खौफनाक सच सामने आया।


हेमा को पायल समझते हुए उसके परिवार वालों ने उसका दाह संस्कार बिना पुलिस को बताए ही कर दिया था। इसके कारण पुलिस के सामने हेमा की मौत हो चुकी है, यह साबित करने की चुनौती खड़ी हो गई है। हालांकि, पुलिस फॉरेंसिक एविडेंस और अन्य सबूतों के सहारे हेमा की आइडेंटिटी साबित करने में सफल रही।

सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी शाद मियां खान ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूल किया है कि उनका अगला निशाना वे लोग थे, जोकि पायल की मां-बाप की खुदकुशी के लिए जिम्मेदार थे। इसके लिए इन लोगों ने तमंचा और कारतूस का जुगाड़ कर लिया था, लेकिन इससे पहले कि अपने मंसूबों को अंजाम दे पाते, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

इस तरह वारदात क़ो दिया था अंजाम

Noida News : गुरुवार 1 दिसंबर क़ो ग्रेटर नोएडा में एक मॉल की कर्मचारी की हत्या करने और उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छुपाने की कोशिश करने के आरोप में 22 वर्षीय महिला पायल भाटी और एक युवक अजय ठाकुर को हिरासत में लिया था। अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के पिछले महीने लापता होने के बाद उसके परिजनों ने बिसरख पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी पायल भाटी और उसके साथी अजय ठाकुर ने एक शॉपिंग मॉल के स्टोर में काम करने वाली हेमा चौधरी की कलाई काटकर उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी थी और उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया था।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध