- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Pilibhit Crime News:...
Pilibhit Crime News: पीलीभीत में दलित छात्रा की शर्ट के अंदर प्रिंसिपल ने डाला हाथ, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
Pilibhit Crime News: योगीराज (Yogi Raj) में उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत (Pilibhit) में बेटियों से छेड़छाड़ व दुष्कर्म की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला जनपद के कस्बा बीसलपुर (Bisalpur) का है। बीसलपुर में एक पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 की दलित छात्रा लाइब्रेरी में बुलाकर प्रिंसिपल ने अश्लील हरकतें कीं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने प्रिंसिपल (Principal) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
जनपद की तहसील व कस्बा बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्लाह खां शुमाली के एक व्यक्ति ने बीसलपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर कहा कि उसकी बेटी कक्षा 6 में आरबीएल पब्लिक स्कूल बीसलपुर में पढ़ती है। 17 दिसंबर को उसकी पुत्री स्कूल में पढ़ने गई थी। लगभग 1:30 बजे उसकी बेटी को प्रिंसिपल साहब जॉय सैम ने स्कूल की लाइब्रेरी में बुलाया। प्रिंसिपल बेटी की ड्रेस गंदी होने का बहाना बनाकर उनकी बेटी की शर्ट के बटन खोलकर अंदर हाथ डालने लगा, तभी उसकी बेटी ने कहा कि सर क्या कर रहे हो, तो प्रिंसिपल बोला- हम जो कर रहे हैं, करने दो।
वरना स्कूल से निकाल देंगे, तभी उनकी बेटी चुपचाप लाइब्रेरी से निकलकर अपने क्लास में आ गई। उनकी बेटी ने स्कूल से वापस आकर अपने साथ घटी घटना की जानकारी अपनी मां को दी, तब उनकी पत्नी ने सारी बात उनको बताई, तभी वह तुरंत स्कूल प्रबंधक अंकुर गुप्ता से जाकर मिले तो अंकुर गुप्ता ने उनसे कहा कि तुम्हारी पत्नी ने हमें पहले सूचना दी थी तभी हमने प्रिंसिपल को नौकरी से निकाल दिया।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार जब पीड़ित बालिका के पिता ने प्रबंधक से कहा कि प्रिंसिपल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करो, तभी स्कूल प्रबंधक आग बबूला होकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपमानित करते हुए कहने लगे कि तू साले मेरे स्कूल की छवि खराब करेगा। जा तू जो चाहे कर लेना मेरी राजनीति में बहुत पकड़ है। तेरे जैसे मेरा कुछ नहीं कर सकते हैं। बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने छेड़छाड़ एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद प्रिंसिपल जॉय सैम को गिरफ्तार कर लिया है।