Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Pilibhit Crime News - पीलीभीत में सेक्स रैकेट चलाने वाला डिग्री कॉलेज का प्रोफेसर गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

Janjwar Desk
27 Nov 2021 12:02 PM IST
Pilibhit Crime News - पीलीभीत में सेक्स रैकेट चलाने वाला डिग्री कॉलेज का प्रोफेसर गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
x
Pilibhit Crime News - पीलीभीत में शहर में स्थित राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर कामरान आलम खान को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में शुक्रवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। अभी पीड़िता के हालत में धारा 164 के तहत कलम बंद बयान नहीं हो सके हैं।

Pilibhit Crime News - पीलीभीत में शहर में स्थित राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर कामरान आलम खान को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में शुक्रवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। अभी पीड़िता के हालत में धारा 164 के तहत कलम बंद बयान नहीं हो सके हैं।

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में शहर में स्थित राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में बरसों से चल रहे सेक्स रैकेट का एक पीड़ित छात्रा ने 21 नवम्बर को भंडाफोड़ कर दिया था। महाविद्यालय का गणित का प्रोफ़ेसर कामरान आलम खान इस सेक्स रैकेट का संचालक निकला। आरोप है कि यह प्रोफेसर पहले महाविद्यालय की छात्राओं को बरगला कर धूम्रपान नशीले पदार्थों का उपयोग करने का दबाव बनाता है फिर अश्लील बुक्स व सेक्सुअल ट्वायज देकर अश्लीलता प्रदर्शित करने के लिए मजबूर करता है। प्रोफ़सर अब तक सैकड़ों छात्राओं से रिलेशन बना चुका है। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर कामरान आलम खान के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294, 376, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मुकदमा दर्ज होने की सूचना पर 22 नवम्बर को आरोपी प्रोफेसर महाविद्यालय में आकस्मिक अवकाश का प्रार्थना पत्र रखकर फरार हो गया था।


कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर की तलाश में कई स्थानों पर दबिशें दी थीं। जिले के अलावा बरेली,रामपुर और मुरादाबाद जिलों में भी अलग अलग स्थानों पर पुलिस ने दबिशें दी लेकिन प्रोफेसर नहीं मिला। सीओ सिटी सुनील दत्त ने शुक्रवार देर रात पत्रकारों को बताया कि थाना कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 336/2021 धारा 376 294 506 भादवि में वांछित अभियुक्त प्रो. डॉ. कामरान आलम खां पुत्र नजमी आलम खां निवासी गलीपीरजादगान पीला तालाब थाना गंज जनपद रामपुर हाल पता बड़ा खुदागंज पेंटाकास्टल चर्च के सामने आवास विकास थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि आरोपी प्रोफेसर कामरान आलम खान ने मंगलवार को अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीआरपीसी की धारा 438 के प्रावधानों के तहत जनपद एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय ने प्रोफ़ेसर की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 2 दिसंबर की तिथि नियत की लेकिन उससे पहले ही आरोपी प्रोफ़ेसर कामरान आलम खान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरअसल प्रोफेसर की गिरफ्तारी न होने पर भड़के छात्र छात्राओं ने गुरुवार को कॉलेज में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था।

शुक्रवार को कोतवाली पुलिस पीड़िता का धारा 164 के तहत न्यायालय में कलम बंद बयान कराने की तैयारी में थी लेकिन जिला अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल परीक्षण में अत्यधिक समय लगने के कारण अदालत में बयान दर्ज कराने की कार्रवाई नहीं हो सकी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा दिया है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध