Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Pilibhit News : काले धंधे में साथी को दी गद्दारी पर मौत की सजा, उत्तराखंड के युवक का पीलीभीत में मिला शव, जानिए क्या था पूरा मामला

Janjwar Desk
7 Oct 2022 4:28 PM GMT
Pilibhit News : काले धंधे में साथी को दी गद्दारी पर मौत की सजा, उत्तराखंड के युवक का पीलीभीत में मिला शव, जानिए क्या था पूरा मामला
x
Pilibhit News : उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रपुर (Rudrapur) से लापता युवक का कंकाल एक माह बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद पीलीभीत (Pilibhit) में बरामद किया गया।

पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit News : उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रपुर (Rudrapur) से लापता युवक का कंकाल एक माह बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद पीलीभीत (Pilibhit) में बरामद किया गया। युवक को उसके साथियों ने मारकर गड्ढा खोदकर शव (Dead Body) छिपा दिया और ऊपर से केले के पेड़ डाल दिए। पकड़े गए साथियों की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस ने संयुक्त रूप से जहानाबाद (Jahanabad) थाना क्षेत्र में गड्ढा खोदकर शव निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेजा है। इस मामले में मृतक के दो साथी गिरफ्तार (Arrest) किए गए हैं।

3 सितंबर से लापता मादक पदार्थ तस्कर धारा कोली का शव बरामद करने के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस।

उत्तराखंड में जिला उधम सिंह नगर के थाना रुद्रपुर क्षेत्र के रम्पुरा के वार्ड नंबर 22 का निवासी धारा कोली (Dhara Koli) पुत्र रोशनलाल कोली 3 सितंबर 2022 को लापता हो गया था। परिजनों ने उसे जहां-तहां तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। तब परिवार के लोगों ने लिखित सूचना रुद्रपुर थाना पुलिस को दी, जिस पर 18 सितंबर 2022 को थाना रुद्रपुर में गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

उत्तराखंड पुलिस ने जांच के दौरान संदेह के आधार पर धारा कोली के साथी छत्रपाल पुत्र बलदेव प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 2 बंगाली कॉलोनी किच्छा, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड एवं नईम पुत्र रहीस अहमद निवासी खेड़ा,थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर,उत्तराखंड को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। तो उन्होंने धारा कोली को मार देने का जुर्म करना स्वीकार किया। पकड़े गए दोनों लोगों ने बताया कि उन्होंने धारा कोली को मारने के बाद उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के जहानाबाद-पीलीभीत रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढा खोदकर शव दफन कर दिया। उस स्थान पर ऊपर से केले के पेड़ डाल दिए ताकि किसी को कुछ भी नजर ना आए।

जहानाबाद क्रॉसिंग के पास दफन था शव

उत्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को पीलीभीत आकर जहानाबाद पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद उत्तराखंड और यूपी पुलिस की संयुक्त प्रयास से पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर जहानाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास खुदाई करके गड्ढे के अंदर दफन शव बरामद किया गया। शव बुरी तरह सड़ गल चुका था। जहानाबाद कोतवाली पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए बरामद किए गए सड़े गले शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

मृतक-आरोपी दोनों ही मादक पदार्थ तस्कर

उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर थाना रुद्रपुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक केसी आर्या ने जानकारी बताया कि मृतक धारा कोली का साथी छत्रपाल मादक पदार्थ की बिक्री करने में पकड़ा गया था। छत्रपाल को अपने साथी धारा कोली पर पुलिस को मुखबिरी देने का शक था। इसी रंजिश को मानते हुए छत्रपाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने साथी धारा कोली को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। शव यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद के जहानाबाद रेलवे क्रासिंग के पास गड्डा खोदकर केले के पेड़ों और पत्तों से छुपा दिया था। जिसको शुक्रवार को बरामद किया गया है। दोनों आरोपी और मृतक मादक पदार्थों का व्यापार का कार्य करते थे।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध