Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

UP MLC Election Result: PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में BJP की करारी हार, जानिए कितने नंबर पर रही BJP

Janjwar Desk
12 April 2022 7:08 AM GMT
UP MLC Election Result: PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में BJP की करारी हार, जानिए कितने नंबर पर रही BJP
x

UP MLC Election Result: PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में BJP की करारी हार, जानिए कितने नंबर पर रही BJP

UP MLC Election Result: उत्तर प्रदेश के विधानपरिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अधिकांश सीटों पर जीत हासिल की है। लेकिन बीजेपी के गढ़ और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में BJP को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी में बीजेपी कैंडिडेट तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट से बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है।

UP MLC Election Result: उत्तर प्रदेश के विधानपरिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ज़यादातर सीटों पर जीत हासिल की है। लेकिन भाजपा के गढ़ और मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में BJP को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी में बीजेपी कैंडिडेट तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट से बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है।

वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट पर भाजपा के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट से माफिया बृजेश सिंह की पत्नी व निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। अन्नपूर्णा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी सुदामा पटेल को करारी मात दी है। बता दें कि अन्नपूर्णा सिंह को 2058 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी उमेश यादव 171 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल 103 वोटों के साथ तीसर नंबर पर हैं।

जानकारी के मुताबिक अन्नपूर्णा सिंह को 2058 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी उमेश यादव 171 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल 103 वोटों के साथ तीसर नंबर पर हैं। 68 वोट निरस्त किए गए हैं।

भाजपा के गढ़ और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पार्टी को करारी मात मिली है। वाराणसी-चंदौली-भदोही क्षेत्र की एमएलसी चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। यहां माफिया बृजेश सिंह की पत्नी जो कि निर्दलीय उम्मीदवार थीं वह 2058 वोट पाकर जीत गई हैं। वहीं उमेश यादव (सपा) को 171, सुदामा पटेल (बीजेपी) को 103 वोट मिले।

आपको बता दें कि पिछले दो दशक से एमएलसी सीट पर माफिया बृजेश सिंह के परिवार का कब्जा है। पिछली बार 2016 के एमएलसी चुनावव में निर्दलीय बृजेश सिंह खुद मैदान में उतरे थे। जिन्हें बीजेपी ने वॉकओवर देते हुए अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था। इससे पहले दो बार बृजेश सिंह के भाई बीजेपी के टिकट पर जीत चुके हैं तो एक बार उनकी पत्नी अन्नपूर्ण सिंह बीएसपी के टिकट पर एमएलसी रही हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध