Viral Video: नोएडा हाइड पार्क सोसाइटी में दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, लात-घूसे, दो गिरफ्तार

Viral Video: नोएडा हाइड पार्क सोसाइटी में दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, लात-घूसे, दो गिरफ्तार
Viral Video : दिल्ली एनसीआर के नोएडा ( Noida ) के अलग-अलग सोसाइटी के अलग-अलग गुटों के बीच तनाव और मारपीट की सूचनाएं लगातार वीडियो के जरिए सामने आने का सिलसिला जारी है। अब नोएडा हाइड पार्क सोसाइटी ( Noida Hyde Park Society) के दो गुटों के बीच चुनाव को लेकर मचे बवाल और मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल ( Video viral ) हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि सोसाइटी के दो गुटों में मारपीट हो रही है। मारपीट में महिलाएं भी शामिल हैं।
इस दौरान सिक्योरिटी की ड्यूटी पर तैनात गार्ड एक गुट का साथ दे रहे हैं। मारपीट के दौरान चीखने चिल्लाने और बचाओ-बचाओ की आवाज भी आ रही है। मारपीट करने में सोसाइटी की महिलाएं भी पीछे नहीं हैं।
Fight between security guards and residents in #Noida's High Rise Society Sec-78. pic.twitter.com/raroOPt8L7
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) October 20, 2022
ताजा अपडेट के मुताबिक हाइड पार्क सोसाइटी ( ( Noida Hyde Park Society) ) अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के अध्यक्ष पद के चुनाव (Elections) के दौरान जमकर बवाल हुआ और नौबत मारपीट तक आ गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमें रेजीडेंस और सिक्योरिटी गार्ड्स मारपीट करते दिख रहे हैं।
यह घटना गुरुवार रात की है। गुरुवार की रात भी सेक्टर Noida 78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी अपॉर्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में आरोप है कि एक पक्ष की तरफ से सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने भी लोगों पर जमकर डंडे बरसाए। घटना में दो महिलाएं घायल हो गईं हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और कोतवाली सेक्टर 113 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, इस मामले में दो को गिरफ्तार किया गया है।
नोएडा ( Noida ) के डीसीपी के मुताबिक यह घटना सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी ( Noida Hyde Park Society) की है। थाना सेक्टर 113 में मामले की शिकायत की गई है। नोएडा के हाइड पार्क सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे लोगों के दो गुटों में कल झड़प हो गई। 2 महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं। शिकायत दर्ज की गई है। साथ ही 2 गार्ड हिरासत में लिए गए हैं।











