Akshay Kumar In Mussoorie : अक्षय कुमार मसूरी में स्नो फाल के बीच कुछ इस अंदाज में आए नजर, शेयर किया वीडियो
सलीम मलिक की रिपोर्ट
Akshay Kumar In Mussoorie। हालिया खराब मौसम में कड़कड़ाती ठण्ड से जहां उत्तराखण्ड का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है तो वही मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फवारी का आनन्द लूट रहे हैं। एक फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में इन दिनों उत्तराखण्ड के मसूरी में ठहरे अक्षय कुमार पहाड़ों की रानी मसूरी की हसीन वादियों में तमिल फिल्म 'रत्सासन' के हिंदी रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं।पिछले दो दिन से मसूरी में मौसम बदला और बर्फबारी का दौर जारी है। ऐसे में अक्षय कुमार भी बर्फबारी का आनंद लेते नजर आए। उन्होंने न सिर्फ यहां की खूबसूरती की तारीफ की, बल्कि ये भी कहा कि यहां शूटिंग करना उनका सपना है।
अक्षय कुमार निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग मसूरी में हो रही है। इस फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत भी नजर आएंगी। मंगलवार को अक्षय कुमार मसूरी पहुंचे। वे यहां की खूबसूरती से बेहद ही प्रभावित हुए। फिल्म में काम करने के दौरान अक्षय मसूरी के मौसम का पूरा लुत्फ उठाने की कोशिश करते हुए नजर आए। अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में मसूरी की खूबसूरती वादियां और वहां होती बर्फबारी का नजारा दिख रहा है। अक्षय इस दौरान पुलिस की वर्दी पहने हुए नजर आए है।
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार मसूरी में जिस साउथ फिल्म रत्सासन के रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं, उसमें सेंटजार्ज कालेज, बार्लोगंज और ओकग्रोव स्कूल में बच्चों के साथ अक्षय कुमार की बातचीत के दृश्य फिल्माए गए हैं। फिल्म की अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह भी मसूरी पहुंच चुकी हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग 12 फरवरी तक मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में चलेगी। अक्षय कुमार की इस आने वाली फिल्म रत्सासन में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है।