Uttarakhand Cabinet Portfolios: उत्तराखंड में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री धामी ने 23 विभाग रखे अपने पास, सतपाल का बढ़ा कद
Uttarakhand Cabinet Portfolios: उत्तराखंड में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री धामी ने 23 विभाग रखे अपने पास, सतपाल का बढ़ा कद
Uttarakhand Cabinet Portfolios: उत्तराखंड में सरकार के गठन के बाद से ही विभागों के बंटवारे के इंतजार में चल रहे मंत्रियों को मंगलवार की शाम पोर्टफोलियो दे दिए गए। धामी कैबिनेट 2 में सतपाल महाराज का कद बढ़ता दिखाई दे रहा है। पिछली बार के मुकाबले उन्हें इस बार हैवीवेट समझा जाने वाला लोकनिर्माण विभाग देते हुए कई और विभाग दिए गए हैं। नम्बर टू मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल हैं, जिन्हें वित्त जैसे महत्त्वपूर्ण विभाग के साथ शहरी विकास मंत्रालय मिला है। गृह, सूचना, पेयजल, पेयजल, ऊर्जा, आबकारी सहित 21 विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने पास रखे हैं।
मन्त्रिमण्डल को विभाग बंटवारे की फाइनल सूची में पार्टी आलाकमान की मुहर लगते ही आज मंगलवार को सभी मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं। सीएम धामी सहित मंत्रिपरिषद में नौ लोग शामिल हैं। सीएम धामी ने अपने पास 23 विभाग रखे। सतपाल महाराज को लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दोबारा दी गई है। सुबोध उनियाल को वन, धन सिंह रावत को स्वास्थ्य के साथ विद्यालय शिक्षा की भी जिम्मेदारी दी गई। गणेश जोशी को कृषि विभाग, रेखा आर्या खेल और युवा कल्याण, चंदनराम दास को परिवहन विभाग और सौरभ बहुगुणा को पशुपालन, गन्ना विकास की जिम्मेदारी दी गई है।
मंत्रियों को मिले विभागों की विस्तृत सूची इस प्रकार है।
इस मामले में एक और बात यह भी सामने आ रही है कि यह सूची अन्तिम होने के साथ ही अभी अनौपचारिक है। औपचारिकता पूरी करने के लिए इसे अभी राजभवन भेजा जाना है। सूत्रों के अनुसार राजभवन भेजे जाने से पूर्व ही यह सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।