Patna Raid : पटना में ड्रग्स इंस्पेक्टर के कई ठिकानों पर छापा, नोट ही नोट, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन
Patna Raid : पटना में ड्रग्स इंस्पेक्टर के कई ठिकानों पर छापा, नोट ही नोट, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन
Patna Raid: बिहार की राजधानी पटना में तैनात एक ड्रग इंस्पेक्टर ने भ्रष्टाचार की गंगा में ऐसे गोते लगाए कि उसने अपने घर में दौलत का पूरा पहाड़ ही बना डाला। शिकायतें मिलने के बाद इंस्पेक्टर के घर छापेमारी के दौरान नकदी देखकर अधिकारियों के भी होश फाख्ता हो गए। इतनी मोटी रकम को गिनने में जब अधिकारियों के पसीने छूटने लगे तो मौके पर ही नोट गिनने की मशीन मंगाई गई। हाल ही के दिनों में बिहार के किसी सरकारी अफसर के पास से काली कमाई की मिली यह खेप सबसे बड़ी बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में तैनात स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ शासन को लगातार शिकायते मिल रही थी। भ्रष्टाचार की इन शिकायतों की शासन स्तर पर गोपनीय जांच कराई गई तो इन शिकायतों में दम पाया गया। जिसके बाद अधिकारियों ने इंस्पेक्टर के घर सहित कई अन्य ठिकानों पर रेड मारने का प्लान बनाते हुए यह छापामार कार्यवाही की। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार जिन ठिकानों पर छापेमारी की गई उसमें पटना सिटी के खान मिर्जा मोहल्ला स्थित घर, गोला रोड स्थित निजी कार्यालय, गया शहर स्थित फ्लैट और प्राइवेट फार्मेसी कालेज शामिल हैं। छापेमारी के दौरान प्रशासन की टीम को दो बोरों में भरी करोड़ों की नगदी मिली है।
जितेंद्र कुमार के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले के केस के दौरान हुई छापेमारी में उसके ठिकानों से जमीन के कई दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। कई अघोषित संपत्ति से संबंधित कागजात के अलावा, चांदी और सोने के आभूषण, सोने के बिस्कुट भी जब्त किए गए है। अभी तक की जांच के दौरान तीन को पटना के ही बोरिंग कैनाल रोड व झारखंड की राजधानी रांची में एक एक फ्लैट खरीदने की जानकारी मिली है। लाकर की जांच किया जाना अभी शेष है। जांच टीम का दावा है कि चल-अचल संपत्तियों से जुड़े और भी कई मामले सामने आने की संभावना है। जांच पूरी होने पर भ्रष्टाचार का पूरा ब्यौरा मिल सकेगा।