Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

UPTET Paper Leak: व्यापम घोटाले से जुड़े पेपर लीक के तार, डॉक्टर संतोष चौरसिया ने 20 लाख में खरीदा था पेपर

Janjwar Desk
16 Dec 2021 9:11 AM IST
up news
x

(पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी संतोष चौरसिया)

इससे पहले UPTET पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी निर्दोष चौधरी ने सरेंडर कर दिया था। आरोप है कि निर्दोष चौधरी ने ही शामली में मेरठ के सॉल्वर गैंग को 5 लाख में पेपर बेचा था...

UPTET Paper Leak Case: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) पेपर लीक मामले में बुधवार को बड़ी खबर सामने आई। बताया जा रहा कि यूपीटीईटी पेपर लीक के तार मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापम घोटाले से जुड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पेपर लीक मामले में गिरफ्तार डॉक्टर संतोष चौरसिया मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में जेल जा चुका है। संतोष चौरसिया, UPTET पेपर लीक की अहम कड़ी था जिसने 20 लाख में पेपर खरीदा था। गिरफ्तार संतोष चौरसिया पर एमपी के ग्वालियर, इंदौर और रीवा में 9 मुकदमें दर्ज हैं।

यूपी STF ने बुधवार 15 दिसंबर को लखनऊ के आलमबाग से संतोष चौरसिया को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि पेपर प्रिंटिंग का काम दिए जाने से पहले पेपर लीक करने वाले गैंग सक्रिय हो गए थे। वहीं चर्चित पेपर लीक गैंग का सबसे बड़े गैंग लीडर बेदी राम का भाई मनीराम टीईटी पेपर लीक में शामिल बताया जा रहा है। नोएडा के रहने वाले राहुल मिश्रा और अनुराग शर्मा के जरिए डॉक्टर संतोष चौरसिया ने पेपर खरीदा था। एग्जाम से 1 दिन पहले यूपीटीईटी का पेपर 27 नवंबर की रात 11बजे बॉटम एप से भेजा गया था।

इससे पहले मंगलवार 14 दिसंबर को UPTET पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी निर्दोष चौधरी ने सरेंडर कर दिया था। आरोप है कि निर्दोष चौधरी ने ही शामली में मेरठ के सॉल्वर गैंग को 5 लाख में पेपर बेचा था। निर्दोष अलीगढ़ में प्राइमरी का टीचर है। उसका भाई यूपी पुलिस में सिपाही है। UPSTF निर्दोष चौधरी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

बता दें कि यूपी में 28 नवंबर को UPTET परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन इसका पेपर लीक हो गया था। ऐसे में परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस मामले में यूपी एसटीएफ जांच कर रही है। अब तक इस मामले में 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसी बीच खबर है कि उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा अब जनवरी 2022 में आयोजित की जानी है। परीक्षा के लिए संभावित डेट्स शासन को भेजी जा चुकी हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को 20 से 25 जनवरी के बीच परीक्षा कराने का प्रस्‍ताव भेजा है। इसमें 23 जनवरी को रविवार है।

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जा सकती है। इसके साथ ही 28 नवंबर को हुई परीक्षा के एग्‍जाम सेंटर्स का दोबारा परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Next Story

विविध